केरल में 23 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पूरे पांच घंटे के लिए बंद रहने वाला है। अब ये एयरपोर्ट किसी तकनीकी खराबी की वजह से नहीं बल्कि एक सैकड़ों साल पुरानी परंपरा की वजह से बंद कर दिया जाएगा। असल में हर साल केरल में अल्पासी अरट्टू का जुलूस निकाला जाता है। बड़ी बात ये है कि जुलूस का जो रास्ता है वो तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के रनवे से होकर गुजरता है।

क्या है ये जुलूस?

एक बार फिर 23 अक्टूबर को ये जुलूस निकालने की तैयारी है और इसी वजह से दोपहर चार बजे से रात 9 बजे तक एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये जुलूस हर साल Padmanabhaswamy Temple द्वारा आयोजित किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस का हिस्सा भी बनते हैं और कई किलोमीटर तक चलते हैं। इस बार भी वैसा ही कुछ होने जा रहा है और चार घंटे तक केरल के एयरपोर्ट पर कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी।

केरल में बारिश का दौर

वैसे इस बार यात्रा में एक बड़ी चुनौती भी देखने को मिलने वाली है। असल में पिछले कई दिनों से केरल के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है। इसी वजह से स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। जिस तिरुवनंतपुरम से इस यात्रा को निकलना है, वो तो इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति चल रही है, बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चला है।