पैगम्बर मोहम्मद को लेकर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) ने नाराजगी जताई। लेकिन भारत ने ओआईसी को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आपका एजेंडा विभाजनकारी है। अरब के कई देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर नूपुर शर्मा के बयान पर विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को जांच पूरी होने तक सस्पेंड और नवीन जिंदल को पार्टी से 6 साल तक के लिए निलंबित कर दिया।

ओआईसी के बयान पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने ओआईसी महासचिव कार्यालय से जारी भारत पर बयान देखा है। भारत सरकार ओआईसी सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है। एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई थीं। वे किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। संबंधित संस्थानों द्वारा इन व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।”

विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने प्रेरित, भ्रामक और शरारती टिप्पणी की है। यह केवल निहित स्वार्थों के इशारे पर अपनाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है। हम ओआईसी सचिवालय से अपने सांप्रदायिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने से रोकने और सभी धर्मों के प्रति उचित सम्मान दिखाने का आग्रह करते हैं।”

वहीं पकिस्तान द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाया। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “हम पाकिस्तान से आह्वान करते हैं कि वह खतरनाक प्रचार करने और भारत में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने के बजाय अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करे। दुनिया पाकिस्तान द्वारा हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और अहमदियों सहित अल्पसंख्यकों के प्रणालीगत उत्पीड़न का गवाह रही है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है। यह पाकिस्तान के बिल्कुल विपरीत है जहां कट्टरपंथियों की प्रशंसा की जाती है और उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं।”

नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का महमूद मदनी ने किया स्वागत

जमियत-उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बीजेपी द्वारा नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “बीजेपी ने एक जिम्मेदार राजनीतिक दल की हैसियत से अपना काम कर दिया है। मैं सरकार से उम्मीद करता हूं कि वो भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी करेगी और इन्हें कानून के मुताबिक सजा दिलवाने का काम करेगी।”