महाराष्ट्र के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने जब्त दाल से संबंधित घोटाले को लेकर राकांपा के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। बापट ने यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा, ‘राकांपा नेता और पूर्व विधायक नवाब मलिक ने गुरुवार को मुंबई में एक पत्रकार सम्मेलन में आरोप लगाया था। ये आरोप विशुद्धत: राजनीतिक हैं और उसका लक्ष्य मुझे और भाजपा सरकार को बदनाम करना है’। उन्होंने कहा, ‘चूंकि उन्होंने विशेष तौर पर मेरा नाम लिया है, मैं उनके खिलाफ शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई करूंगा’।

विपक्षी राकांपा ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि राज्य में दालों की जब्ती में घोटाला है और उसमें खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री का हाथ है। मलिक ने आरोप लगाया था कि सरकार ने जानबूझकर दालें जमाखोरों को दे दी ताकि वे ग्राहकों को 200 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर बेचे। बापट ने कहा, ‘जब जब्त दाल की दाम 175 करोड़ रुपए आती है और आरोप लगाया जाता है कि कि यह 200 करोड़ रुपए का घोटाला है तो उसमें मलिक की अज्ञानता भी झलकती है’। दालों विशेषकर तूर दाल के आसमान छूते दाम के लिए उन्होंने मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को जिम्मेदार ठहराया।