Abu Azmi Maharashtra: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी समाजवादी पार्टी को अपने गठबंधन से सीटें देगी भी यहां नहीं, यह कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। शनिवार देर रात मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े नेता अबू आजमी ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की नीयत पहले की तरह धोखे वाली नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर MVA ने उनकी तरफ से डिमांड की गई सीटें नहीं दीं तो वो अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देंगे, फिर जो अल्लाह की मर्जी होगी, वहीं होगा।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि उन्होंने शरद पवार से कल बात की थी। शरद पवार ने कहा था कि वो आज तय कर लेंगे लेकिन उन्हें कोई कॉल नहीं आया। जिन सीटों की डिमांड हमारी तरफ से की गई थी, उनकी घोषणा की जा रही है। ऐसा लगता है कि हमें पिछले दो बार की तरफ फिर से धोखा मिलने वाला है। वो सपा को सीटें देना नहीं चाहते हैं।
अबू आजमी ने आगे कहा कि सपा नहीं चाहती की महाविकास अघाड़ी टूटे और वोटों का बंटवारा हो लेकिन अगर वो हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमाेर पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरी बात अखिलेश भाई से हुई है, उन्होंने कहा है कि आपको पूरी तरह अथॉरिटी है, कांग्रेस की तरह नहीं है कि ये लोग एक सीट भी नहीं बांट सकते हैं। इन्हें बार-बार यहां से दिल्ली जाना पड़ता है। दिल्ली से पूछना पड़ता है। इसमें लेट पर लेट होता जा रहा है। अखिलेश जी ने मुझे पूरी अथॉरिटी दी हुई कि यहां की जनता के लिए जो अच्छा हो वो कदम उठाना आप।”
महाराष्ट्र: कांग्रेस को सपा की चेतावनी, अबू आजमी बोले- मैं इतनी देर तक इंतजार नहीं कर सकता
कांग्रेस ने 16 और उम्मीदवारों को घोषित किया
शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के लिए उम्मीदवारों की दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की। दूसरी लिस्ट में 23 और तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवार घोषित किए। कांग्रेस महाराष्ट्र में अब तक कुल 87 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। शनिवार रात घोषित 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने अपने सीनियर नेता माणिक राव ठाकरे को दिग्रस से उम्मीदवार बनाया। इसी तरह आसिफ जकारिया को वांद्रे पूर्व और सचिन सावंत को अंधेरी पश्चिम से टिकट दिया गया। कांग्रेस ने मालेगांव मध्य से एजाज बेग को उम्मीदवार बनाया है, जबकि यह सीट समाजवादी पार्टी अपने लिए मांग रही थी। इससे पहले कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में जालना से मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल और पार्टी नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा के नाम का ऐलान किया है।