Zipline Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान का एक वीडिया सामने आया है। इसमें पर्यटक को राइड शुरू कराने के ठीक पहले जिपलाइन ऑपरेटर अल्लाहु अकबर बोलता दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने को लेकर जिप लाइन ऑपरेटर पर भी संदेह जताया जा रहा है। इसको पीडीपी ने आक्रामक बयान दिया कि जिप लाइन ऑपरेटर पर केवल अल्लाहु अकबर बोलने की वजह से शक नहीं किया जा सकता है।

PDP प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल ट्रंबू ने जिप लाइन के ऑपरेटर को लेकर शुरू विवाद पर कहा, “वे हमारी संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते। जब भी कोई आपदा आती है, तो हर कश्मीरी अल्लाहु अकबर कहता है। किसी भी घटना के समय, हम अल्लाह को याद करते हैं।”

पीडीपी ने पुलिश और सुरक्षा सिस्टम पर उठाए सवाल

पीडीपी नेता ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “विफलता को छिपाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा को अपना सिस्टम बदलना होगा। इसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है और आम कश्मीरी हमेशा चिल्लाएगा, बिस्मिल्लाह, अल्लाहु अकबर अगर कुछ होता है। उन्हें हर चीज के बारे में गलत जानकारी दी जाती है।”

LIVE: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का X अकाउंट भारत में बैन; यह PM मोदी पर हमला करने का समय नहीं- केसी त्यागी

निर्दोष लोगों को निशाना न बनाएं एजेंसियां

वहीं इस मामले में सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रें के नेता इमरान नबी डार ने कहा, “यह स्वाभाविक है कि जब भी किसी व्यक्ति के सामने कोई आपदा आती है, तो वह भगवान को याद करता है। चूंकि ऑपरेटर एक मुस्लिम था, इसलिए उसने अल्लाह को याद किया। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि जांच एजेंसियों को निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।

बता दें कि जिपलाइन ऑपरेटर और राइड का वीडियो कथित तौर पर तब का है, जब आतंकियों ने शुरुआती हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों को मौत हुई थी। आतंकियों के पाकिस्तान से घुसपैठ करके भारत आने का बात भी कही जा रही है।