Trinamool Congress Twitter Account Hacked: तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट का नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदला जा चुका है। जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर है। इसका नाम बदलकर ‘युग लैब’ कर दिया गया है। ट्विटर पर तृणमूल कांग्रेस के अकाउंट पर पेज युग लैब्स द्वारा साझा किए गए विभिन्न पोस्ट दिख रहे हैं। इन पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए कामों के वीडियो शेयर किए गए हैं।

तृणमूल कांग्रेस की ओर ये कोई आधिकारिक बयान नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का लोगो और नाम बदला हुआ पाया गया। अकाउंट का बदला नाम ‘युग लैब्स’ दिख रहा था। लोगो काले रंग में ‘Y’ शेप में नजर आया। हालांकि, ट्विटर हैंडल का बायो नहीं बदला गया है। बायो में पहले की तरह ही ‘अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल | ईमेल: aitmc@aitmc.org’ लिखा है। ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

TMC Twitter Account Hack होकर हुआ Yuga Labs, इस तरह के पोस्ट हो रहे शेयर, देखें वीडियो

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस

कांग्रेस की सीनियर नेता रह चुकी ममता बनर्जी ने 1 जनवरी, 1998 को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। उन्होंने पार्टी का नेतृत्व किया और पश्चिम बंगाल से लेफ्ट मोर्चे की सरकार को उखाड़ फेंका था। इसके बाद से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर लगातार आगे खड़ी हैं।

युग लैब्स ने किए ऐसे ट्वीट

युग लैब्स के एक ट्वीट में लिखा, “भोजन एकता, समुदाय और पहचान का प्रतीक है। आंचल एक दिन पहल के तहत, एकता को बढ़ावा देने और लोगों के सामने आने वाली विभिन्न चिंताओं पर चर्चा करने के लिए, हमारे नेताओं ने स्थानीय लोगों और सामुदायिक प्रभावशाली लोगों के साथ दोपहर का भोजन किया।” वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती @MamataOfficial ने आज मंदिरतला, हावड़ा में सुरक्षा निदेशालय, पश्चिम बंगाल, ‘सुजातना’ का उद्घाटन किया।”