Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को एक बार फिर पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को हिरासत में लेने को लेकर ओडिशा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनमें से दो को अभी भी केवल इसलिए हिरासत में रखा गया है क्योंकि उनके फोन में बांग्लादेशी नंबर सेव थे। पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से 400 से ज्यादा माइग्रेंट्स को सोमवार रात से ओडिशा में बांग्लादेशी नागरिक होने के शक में हिरासत में लिया गया है। मोइत्रा ने कहा कि अब तक लगभग 50 लोगों को रिहा किया जा चुका है, लेकिन दो लोगों रबीउल शेख और मोहिर मुंशी को वैलिड आईडी होने के बावजूद हिरासत में रखा गया है।
टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘रोबिउल शेख और मोहिर मुंशी, जिनके पास सत्यापित दस्तावेज हैं, फिर भी ओडिशा सरकार द्वारा अवैध रूप से हिरासत में लिए जा रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके फोन में एक बांग्लादेशी नंबर था। इसी तर्क से सभी बीसीसीआई सदस्यों को हिरासत में लिया जाना चाहिए।’ पोस्ट के साथ-साथ कृष्णानगर की सांसद ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं नेशनल सिक्योरिटी के नाम पर ओडिशा जैसी बीजेपी की राज्य सरकारों द्वारा की जा रही अत्यंत असंवैधानिक और अवैध गतिविधि की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं।’
महुआ ने लगाई शादी की खबर पर मुहर
क्या बांग्लादेशी नंबर सेव करना कोई अपराध है – टीएमसी सांसद
मोइत्रा ने आगे कहा, ‘मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और झारसुगुड़ा के एसपी को सूचित करना चाहूंगी जिन्होंने अब नादिया के एसपी का फोन भी उठाना बंद कर दिया है। एक आईपीएस अधिकारी दूसरे आईपीएस अधिकारी का फोन नहीं उठा रहा है।’ बांग्लादेश में अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में मेरे परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त हैं जिनके नंबर मेरे फोन में सेव हैं। अगर बांग्लादेश से किसी का नंबर सेव करना इस देश में अपराध है, तो मेरा सुझाव है कि बीजेपी संसद में कानून में संशोधन करके इसे अपराध बना दे।’
हम आपको कोर्ट लेकर जाएंगे- महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद ने ओडिशा के अधिकारियों से दोनों मजदूरों को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘आप जो कर रहे हैं वह गैरकानूनी है। हम आपको कोर्ट ले जाएंगे। कल कलकत्ता हाईकोर्ट ने आपको फटकार लगाई थी। आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि यह आसानी से खत्म नहीं होगा।’ 50 साल की महुआ मोइत्रा ने 65 साल के पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में रचाई शादी