बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल, ‘रुस्तम’ फिल्म में अक्षय ने नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इसमें उन्होंने जो यूनिफॉर्म पहनी थी अब उसकी नीलामी की जा रही है। इसको लेकर डिफेंस के 21 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों ने अक्षय, टि्वंकल और ऑक्शन हाउस को कानूनी नोटिस भेजकर अविलंब नीलामी रोकने को कहा है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। नोटिस भेजने वालों में एयरफोर्स के एक अधिकारी और नौसेना अधिकारी की पत्नी का नाम भी शामिल है। इन अधिकारियों का कहना है कि यूनिफॉर्म सशस्त्र बलों के ड्रेस से मिलते हैं, ऐसे में नीलामी करने से इसके राष्ट्रविरोधी ताकतों के हाथ में जाने का खतरा है। इसका इस्तेमाल नई समस्या खड़ी करने में भी किया जा सकता है। नोटिस में पठानकोट हमले का भी हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है, ‘पठानकोट हमले के बाद इंडियन आर्मी ने दिशा-निर्देश जारी कर आमलोगों से सशस्त्र बलों के यूनिफॉर्म से मिलते-जुलते ड्रेस न पहनने की अपील की थी। दुकानदारों से भी ऐसे कपड़े, यूनिफॉर्म और उपकरण न बेचने को कहा गया था, क्योंकि ऐसा करना अवैध होगा। लिहाजा, नौसेना के यूनिफॉर्म को नीलामी के लिए रखकर आपने राष्ट्रीय हित का निरादर और सशस्त्र बलों के जवानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।’
सेना पहले भी कर चुकी है आलोचना: ‘रिपब्लिक’ के अनुसार, ‘रुस्तम’ में इस्तेमाल यूनिफॉर्म की नीलामी करने को लेकर सेना अक्षय और टि्वंकल की पहले भी आलोचना कर चुकी है। 30 अप्रैल को सेना के एक अधिकारी ने दोनों बॉलीवुड स्टार को खुला खत लिखकर उनके कदम की आलोचना की थी। उन्होंने नीलामी न रोकने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। सैन्य अधिकारी संदीप अहलावत ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अक्षय और टि्वंकल की आलोचना की थी। बता दें कि अक्षय ने टि्वटर पोस्ट कर ‘रुस्तम’ में इस्तेमाल कास्ट्यूम को नीलाम करने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि इससे मिले पैसे को पशुओं के लिए काम करने वाली एक गैरसरकारी संस्था को दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी बहुत से लोगों ने अक्षय और टि्वंकल के इस कदम की आलोचना की थी। हालांकि, बहुत से लोगों ने उनका समर्थन भी किया था।

