भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव जारी है। 26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक के बाद दोनों मुल्क युद्ध के मुहाने पर आते दिख रहे हैं। ऐसे में देश में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। खेलो इंडिया ऐप के लॉन्चिंग को लेकर पीएम मोदी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने निशाने पर लिया है।

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा है। ‘जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे।जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे।जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थेदेश की माँग है: सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जाँबाज़ पाइलट को वापस लाएँ!’

पीएम मोदी को निशाने पर लेने के लिए अखिलेश यादव का ट्वीट।(Twitter/Akhilesh Yadav)

बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अपनी तरह के पहले मोबाइल एप्लीकेशन ‘खेलो इंडिया ऐप’ जारी किया जो कि देश में खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने से संबंधित है। बुधवार को हवाई संघर्ष में भारत को अपना एक मिग -21 विमान गंवाना पड़ा जबकि एक पायलट लापता हो गया। सपा नेता अखिलेश यादव इस घटना को लेकर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश में दिखे। घटना का दिन और पीएम मोदी के कार्यक्रम का दिन एक होने से अखिलेश यादव को मौका मिल गया जिसे भुनाने में वह लग गए। अखिलेश यादव से पहले पत्रकार बरखा दत्त ने भी पीएम मोदी के खेलो इंडिया ऐप उद्घाटन को लेकर ट्वीट किया था।

बरखा ने लिखा था कि मुझे लगता है कि इस ऐप के लॉन्चिंग को टाल देना चाहिए था। हमारा एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में हैं और सेना को छूट भी है लेकिन भारतीय सरकार की तरफ से संवेदनशीलता दिखाई जानी चाहिए और बातचीत जारी रखनी चाहिए।  घटना के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके गिरफ्त में एक भारतीय पायलट है जिसका नाम अभिनंदन वर्तमान है। बाद में इस बात की पुष्टि की गई। वहीं , भारत ने इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया।