भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे कई महानगरो को स्मार्ट सिटी के तौर पर स्थापित करने की कवायत शुरू की गई है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने गांव सैफई के स्मार्ट विलेज होने का दंभ भरते हुए प्रधानमंत्री के इस मिशन को चुनौती दी दे दी है। आज भले ही देश मे स्मार्ट सिटी बनाये जाने की कवायत चल रही हो ऐसे मे अगर स्मार्ट गांव की बात करे तो सिर्फ सैफई हमारे गांव से बेहतर पूरे देश मे कोई गांव नही होगा। मुख्यमंत्री के इस बयान को बेहद गंभीर इस लिहाज माना जा रहा है क्यो कि चंद दिनो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी बनाये जाने की वकालत की थी ऐसे मे अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने गांव को देश को सबसे स्मार्ट कहने का दावा कर रहे है तो जाहिर है कि इसको राजनैतिक नजरिये से ही देखा जायेगा।
यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार (30 मार्च) को सैफई मेडिकल कॉलेज मे कई परियोजनाओ का लोकपर्ण और शिलायंस करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि सैफई मेडिकल कॉलेज को देश दुनिया का सबसे आधुनिक अस्पताल बनाने की नेता जी के सपने को साकार करने मे कोई कसर नही छोडेगी जायेगी इसी परिपेक्ष्य मे यहॉ लगातार चिकित्सा की बेहतर व्यवस्थाए की जा रही है। सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रामा वर्न सेंटर ,फार्मेसी कालेज , सीनियर डाक्टर हास्टल ,रैन बसेरा का लोकार्पण सीएम ने किया। आव्स , गायनी ब्लोक , नर्सेज हास्टल का किया शिलान्यास। इस मौके पर कैबनिट मंत्री शिवपाल यादव और चिकित्सा मंत्री राधेश्याम मौजूद रहे।
सीएम अखिलेश यादव ने सैफई मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. टी प्रभाकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके ही प्रयासों का यह नतीजा है कि आज सैफई मेडिकल कॉलेज का नाम पूरे देश दुनिया मे सुनाई दे रहा है। उन्होने कहा कि असल मे सैफई मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना नेता जी ने देखा था जिसको साकार करने का काम डा.टी.प्रभाकर ने अथक मेहनत के बल पर किया है। हम चाहते है कि देश का सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में से एक हो। उन्होंने कहा कि देश में स्मार्ट सिटी बनाये जाने की कबायत इस समय चल रही है। सैफई से स्मार्ट कोई दूसरा गांव नहीं होगा सारे देश में इस समय। सैफई में आने वाले वक्त में साईकिल से कही भी आप जा सकते है ऐसा प्रबन्ध हम करने जा रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश मे बेरोजगारों को तस्लील देते हुए कहा कि हमारी समाजवादी सरकार लगातार नौकरियों पर नौकरियों को निकाल रहे हैं ताकि हर बेरोजगार को रोजगार मिल सके। हमारी सरकार इतने बेरोजगारों को सरकार रोजगार दे चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अगर विकास की बात करेगे तो इतना हुआ है कि उसका जबाब दे पाना मुश्किल हो जायेगा लेकिन सबसे बड़ा प्रमाण यही कहेंगे कि हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग बना कर सरकार ने दिखाई है यह भी बेहतरी का ही प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार को घेरने की सामर्थ्य किसी के भी भीतर आज नही है लेकिन कानून व्यवस्था के मुददे पर विरोधी दल लगातार सरकार पर सवाल उठाते है जब कि कानून व्यवस्था ठीक है इसलिए सजग रहने की जरुरत बहुत है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि संस्थान में इमरजेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर के बन जाने से सड़क दुर्घटना एवं अन्य हादसों में घायल मरीजों को तुरन्त चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में ट्रामा सेन्टर एवं मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का है। अभी हाल ही में सरकार द्वारा झांसी में 500 बेडेड् तथा गाजीपुर में 500 बेडेड् ट्रॉमा सेन्टर बनाने का निर्णय लिया गया है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शमिल हुए यूपी के कैबनिट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव का सपना रहा है कि इलाज को प्रत्येक गॉव के गरीब से गरीब आदमी तक मुफ्त पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बड़ी पहल करते हुए इलाज के लिए बनने वाले पर्चे की कीमत दस रुपये से एक रुपये कर दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जन सरोकार से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसमें चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा सबसे ऊपर है।
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासन संभालते ही चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य किये। उन्होंने बताया कि जब सरकार बनी उस समय मात्र सात मेडिकल कालेज थे जो अब बढ़कर इक्कीस होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के अभाव में कोई व्यक्ति अपनी जान न गंवाये इसको ध्यान में रखकर ही सभी सरकारी अस्पतालों में जरूरी सुविधायें प्राथमिकता के आधार पर उपब्ध करायी गयी हैं।
संस्थान के निदेशक डा0 (ब्रिगे0) टी0 प्रभाकर ने ट्रामा सेन्टर की विशेषताओ के बारे में बताया कि संस्थान में बना यह इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त सीमावर्ती प्रदेशों जिसमें मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों एवं जले मरीजों के त्वरित इलाज के लिए स्थापित किया गया है। इस 150 बेड के इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर में हाइटेक माडयूलर ऑपरेशन थियेटर के अलावा मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था है। ट्रामा सेन्टर पूरी तरह से वातानुकूलित एवं 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ अग्निशमन उपकरणों से लैस है। उन्होंने बताया कि इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर में ऑर्थोपेडिक्स सजर्री के अलावा जनरल सजर्री एवं न्यूरो सजर्री के लिए अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन एवं सभी प्रमुख जांचे यहॉ उपलब्ध होंगी। घायल मरीजों को कुछ मिनटों के अन्दर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रामा सेन्टर में ही सीटी स्कैन, एमआरआई, इमर्जेन्सी ओटी के अलावा आईसीयू की व्यवस्था की गयी है। ट्रामा एवं बर्न इमर्जेन्सी के लिए चिकित्सकों के साथ नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगातार 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के अर्न्तगत संचालित नवनिर्मित 150 बेडेड इमर्जेंसी ट्रामा एवं बर्न सेन्टर का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया। इस दौरान जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया उनमें रैन बसेरा तथा सीनियर रेजीडेन्ट हॉस्टल प्रमुख रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 300 बेडेड बाल एवं महिला चिकित्सालय तथा 300 बेडेड् नर्सेज हास्टल का शिलान्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के पहले सरकारी क्षेत्र के फार्मेसी कॉलेज का भी लोकार्पण किया।