समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। सपा चीफ के इस कदम ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें यह कहा जा रहा था कि विधानसभा में विपक्ष के नेता के के तौर बरकरार रहेंगे। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने करहल और मैनपुरी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि चूंकि मैं दो सीटों से चुनाव जीता हूं, इसलिए मुझे एक सीट छोड़नी पड़ रही है।”
अयोध्या लोकसभा से जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद ने भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। वह मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक थे। कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया। वहीं अवधेश प्रसाद की फैजाबाद से जीत की चर्चा हर तरफ हो रही है। अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है।
कौन बनेगा यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष?
अखिलेश यादव के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद अब सवाल ये खड़ा हुआ है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया के दिल्ली में राजनीति संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा?
ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है। क्योंकि शिवपाल यादव अब विधायक दल में सबसे वरिष्ठ नेता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है। फिलहाल इस पर अंतिम फैसला समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ही लेंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर बाजी मारी है।