Akhilesh Yadav on Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने लोकसभा में बिल पेश किया। इसके बाद शुरु हुई बहस में पहले गौरव गोगोई ने बिल का विरोध किया तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। इस दौरान हंसते हुए बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर तंज कसा। जिसका जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया तो पूरा सदन हंस पड़ा।

दरअसल, अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद की बहुत सी बातों से सहमति व्यक्त की और कहा कि जो एक्स कांग्रेस वाले हैं, वो ज्यादे बोल रहे हैं, जो बिल पेश हुआ है, उसको जितना समझ पा रहा हूं, मंत्री जी ने कहा कि उम्मीद है ये।

अखिलेश यादव ने बीजेपी अध्यक्ष को लेकर पूछा था सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टी ये कहती हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए अभी तक। बीजेपी क्या है? अखिलेश यादव के इस बयान पर ठहाके लगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हंसते हुए अपनी सीट से खड़े हो गए।

अमित शाह ने कसा तंज

अमित शाह ने अखिलेश यादव ने मजाक-मजाक में अखिलेश पर परिवारवाद को तंज कस दिया। उन्होंने कहा, “अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है, हंसते-हंसते ही जवाब दे रहा हूं। आपको पांच लोगों में ही अध्यक्ष चुनना है, परिवार से। हमें करोड़ों लोगों में से चुनना है तो समय लगता है। मैं कहता हूं आप अभी 25 साल तक अध्यक्ष हो जाओ।”

‘सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही’, रिजिजू ने बताया क्यों पड़ी नए संशोधनों की जरूरत

इसके अलावा अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि नाकामी का ये पर्दा है वक्फ बिल। एक ये बहुत तैयारी के साथ फैसला लेकर आए थे कि आधी रात के बाद नोट नहीं चलेंगे। उस नोटबंदी नाकामी के बारे में भी तो चर्चा हो जाए कि अभी भी जाने कितना रुपया निकल के आ रहा है। नाकामी बेरोजगारी, महंगाई, किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए, उसकी भी है।

महिलाओं को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने वक्फ बिल पेश करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान का जिक्र किया था। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “बिहार चुनाव में इस बार मैं भी देखूंगा कि कितनी महिलाओं को टिकट दे रहे हैं आप। बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है, अपनी नाकामी छिपाती है।”

वक्फ बिल में कौन सा बदलाव करना चाहती है TDP? चंद्रबाबू नायडू की मुस्लिम संगठनों के साथ मीटिंग के बाद बढ़ा सस्पेंस

अखिलेश ने किया महाकुंभ का उल्लेख

अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में कितने हिंदू मारे गए, इस पर पर्दा डालने के लिए ये बिल लाए हैं। कुंभ में आस्था सबकी है। कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा था। बीजेपी ऐसा प्रचार किया कि 144 साल बाद ये कुंभ हो रहा है। सरकार दावा करती थी कि हमारी तैयारी सौ करोड़ की है। अखिलेश ने कहा कि कुंभ में जो 30 लोग मारे गए, जो एक हजार लोग लापता है, सरकार बताए उनका नाम पता. कारसेवक वाली बात नहीं छेड़ना चाहता।

इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश जी, अब जरा वक्फ पर भी आ जाओ, तो अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी जैसे तीस की गिनती में उलझे हुए हैं। कुंभ हमारा क्या कारोबार की जगह है। मैं भी स्वीकार करता हूं कि रेलवे की जमीन, डिफेंस की जमीन भी भारत की है। क्या डिफेंस और रेलवे की जमीन नहीं बेची जा रही है। कितना हस्तक्षेप है।