दादरी में गोमांस के सेवन को लेकर भीड़ द्वारा अखलाक की मौत पर सियायत तेज हो गई है। रविवार को यहां पहुंचे भाजपा नेता संगीत सोम ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पीड़ितों से मिलने पर निशाना साधा।

संगीत सोम ने कहा, ‘गो हत्या करने वालों को अखिलेश सरकार ने प्लेन से लखनऊ बुलाया है। इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरनगर के दोषियों को भी ऐसे ही प्लेन से बुलाया था।’

बिसाहड़ा गांव के दौरे पर आए सोम ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश सरकार की जमकर आलोचना की। सोम ने कहा, “राज्य सरकार मुस्लिम के मरने पर तो 20 लाख देती है, लेकिन हिंदू के मरने पर 20 हजार तक नहीं दिए जाते।”

सोम ने तो यहां तक कह दिया कि उत्तरप्रदेश सरकार इस मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रही है और बेगुनाहों को फंसाया जा रहा है।