India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। सेना पर पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दूसरी ओर 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वे पीडीए की रणनीति पर काम करते नजर आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने अपने साथ पार्टी के सभी क्षत्रिय नेताओं को भी शामिल किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 2 दिन की छुट्टी दी जाए, ताकि हम एक दिन तैयारी कर सकें और अगले दिन उत्सव मना सकें। जगह-जगह उनकी प्रतिमा बनाई गई है।

India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates | Rajasthan India Pakistan Border LIVE Updates

सोने की तलवार वाली महाराणा प्रताप की प्रतिमा

अखिलेश यादव ने सीएम योगी से कहा है कि रिवरफ्रंट पर हमने महापुरुषों के नाम पर पार्क बनाने की योजना की घोषणा की है। अगर रिवरफ्रंट पर कोई प्रतिमा बनाई जाती है तो वह सबसे अच्छी होगी…उस ‘प्रतिमा’ के साथ तलवार सोने की होगी। इसे अखिलेश यादव की क्षत्रिय वोटों को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी तीन ट्रेनें

‘किसी एक जाति के नहीं थे महाराणा प्रताप’

अखिलेश ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नहीं है, बल्कि सभी के हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में कारोबार नहीं है, इसलिए सैकड़ों वर्षों से लग रहे मेलों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि जब देश युद्ध में उलझा हुआ है। सरकार गुपचुप ढंग से एलओआई (आशय पत्र) जारी कर रही है।

जम्मू में रात में क्या हुआ? लोकल लोगों ने बताई एक – एक मिनट की कहानी, बोले- माता वैष्णो देवी है यहां

अखिलेश के साथ दिखे सपा के क्षत्रिय नेता

इस दौरान अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षत्रिय समाज के प्रमुख सपा के नेता जैसे अरविंद सिंह गोप, आनंद भदौरिया, उदयवीर सिंह, आईपी सिंह और जूही सिंह मौजूद रहे, जो सपा के इस रणनीतिक कदम को दर्शाता है।

सियासी जानकारों का कहना है कि सपा यह रणनीति 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर बना रही है, जिसमें पार्टी अगड़ा और पिछड़ा वर्गों को एकजुट कर भाजपा को चुनौती देना चाहती है।