Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला। अखिलेश ने सीएम योगी को घुसपैठिया तक बता दिया। सपा सांसद ने आरोप लगाया कि सुरक्षित कुर्सी पर बैठकर सीएम योगी झूठ बोलते हैं।
दरअसल, रविवार 12 अक्टूबर को समाजवादी विचारधारा वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि थी। अखिलेश यादव गोमतीनगर के लोहिया पार्क पहुंचे थे। यहां उन्होंने डॉ लोहिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग डॉ. राम मनोहर लोहिया को नमन करते हैं। नाइंसाफी और गैर बराबरी के खिलाफ डॉ. लोहिया ने जीवनभर संघर्ष किया।
अखिलेश ने घुसपैठ के आंकड़ों को बताया फर्जी
अखिलेश यादव ने घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी के पास सब फर्जी आंकड़े हैं, उनके आंकड़े मानोगे तो डूब जाओगे। अखिलेश ने कहा, “हमारे यहां भी घुसपैठिए हैं यूपी में, मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के हैं, वो तो भारतीय जनता पार्टी में भी घुसपैठिए हैं।” उन्होंने कहा कि जाति को लेकर चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड, सपा ने भाजपा पर लगाया आरोप
अखिलेश बोले- जाति के आधार पर हो रहा भेदभाव
अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने भी कहा था कि जाति तोड़ो और जाति खत्म हो, बाबा साहब ने जाति को लेकर कानून तक बना दिया, लेकिन आज भी हम लोगों को जाति के आधार पर भेदभाव देखना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: आजम खान से मिले अखिलेश यादव, सपा प्रमुख बोले- वह पार्टी की धड़कन हैं
PDA को सम्मान दिलाने की कही बात
कन्नौज से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि डॉ. लोहिया के सप्त क्रांति के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचा कर PDA समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने काम करेंगे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज के वक्त की सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा अत्याचार, अन्याय और गंभीर घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ घटनाएं नहीं हैं, भ्रष्टाचार की हदें पार हो गई हैं। हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने क्यों बहाल की आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा? हाल ही में आए हैं जेल से बाहर