Akasa Air Bomb in Flight: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही आकासा एयर की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। इसके चलते इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ होने वाली फ्लाइट तुरंत ही वापस दिल्ली लौट आई। फ्लाइट में 184 लोग सवार थे। अकासा एयर ने बयान में कहा कि फ्लाइट QP1335 दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 बजे लैंड करने का निर्देश दिया गया था।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया है कि 16 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले और 174 यात्रियों, 3 शिशुओं और 7 चालक दल के सदस्यों को लेकर जाने वाले अकासा एयर के विमान QP 1335 को सुरक्षा अलर्ट मिला था। अकासा एयर की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं।

दिल्ली वापस लाने का मिला था पायलट को निर्देश

एयर लाइन द्वारा पायलट को कहा गया कि वह विमान को पूरी सावधानी के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ले जाए। कैप्टन दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग के लिए सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और आगमन का अनुमानित समय लगभग 2 बजे था।

सीएम धामी के लिए केदारनाथ उपचुनाव साख की लड़ाई, कांग्रेस ने भी कसी कमर, हो सकता है उलटफेर

दिल्ली पुलिस कर रही प्लेन की जांच

इस मामले दिल्ली लैंड करने के बाद फ्लाइट को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर के विमान में बम की धमकी से संबंधित सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को तुरंत वापस दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर भेज दिया गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया।

दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया कि विमान को एक आइसोलेशन बे में रखा गया है, और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि मंगलवार को सात फ्लाइट्स को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें से एक फ्लाइट अमेरिका जाने वाली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी ड्रिल शुरू की थी। बता दें कि सोमवार को भी ऐसे ही एयर इंडिया से लेकर अन्य फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।