देश में पिछले तीन महीने से अधिक समय से किसान आंदोलन चल रहा है। किसान आंदोलन को कई विदेशी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है। साथ ही कई लोग इन आंदोलनों के तार खालिस्तानी समर्थकों से भी जोड़ते रहते हैं। इसी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भड़क गए। मनजिंदर सिंह सिरसा एंकर से कहने लगे कि आप लोग पगड़ी वालों को बुलाकर आतंकवादी बनाती हो। आप हमारी सुरक्षा के बारे में भी सोचिए।

रिपब्लिक टीवी पर आयोजित एक डिबेट शो में अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जिस दिन सिख फॉर जस्टिस ने कहा कि हम एक जनगणना कराएंगे। दिल्ली के अंदर झंडा फहराएंगे। उस दिन हमने मीटिंग में यह तय किया कि ऐसे लोगों के लिए दिल्ली में कोई स्थान नहीं है।साथ ही सिरसा ने एंकर को जवाब देते हुए कहा कि समस्या ये है कि आपने एक चश्मा पहना हुआ है और आपको हम सही नहीं दिख रहे हैं। 

आगे मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप तो हमें टीवी पर बुला लेते हैं और लोगों को दिखाते हैं कि देखिए हमने एक पगड़ी वाले को बुला लिया है और अब हम उनसे सवाल पूछेंगे। आप हमसे हमारी देशभक्ति से जुड़े सवाल क्यों पूछते हैं। आप हमें इसलिए बुला लेते हैं क्योंकि हमें बेइज्जत किया जा सके और हमें देशविरोधी दिखाया जा सके। आपका एक ही मकसद है पगड़ी वालों को आतंकवादी दिखाना। हम सवालों से डरते नहीं है. हमलोग हर सवालों का दिलेरी से जवाब देते हैं।  

 

हालांकि एंकर ने मनजिंदर सिंह सिरसा को शांत करने की कोशिश भी की। एंकर ने कहा कि आप हमेशा हमारे कार्यक्रम में आते रहते हैं। आपकी बात लोग सुनते हैं इसलिए हम आपको ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बुलाते हैं। एंकर की इस बात का जवाब देते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम 2% वाले लोग हैं. आप हमारी सुरक्षा के बारे में सोचिए।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि आपलोग जिस तरह से हमें प्रोजेक्ट करते हैं अगर हमारे लोगों के खिलाफ कोई देशविरोधी कहकर हमला करेगा तो हमारे क्या हालात होंगे। साथ ही सिरसा ने एंकर से कहा कि हम हमेशा से देशविरोधी लोगों के खिलाफ हैं।