एनसीपी में जारी दो फाड़ को लेकर लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। एक तरफ शरद पवार के अपने दावे हैं तो वहीं अजीत भी अपने स्टैंड पर कायम दिख रहे हैं। अब एक पत्रकारों के सम्मेलान में अजित पवार ने ऐसा बयान दिया है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। कुछ महीने पहले एनसीपी चीफ ने जो इस्तीफा दिया था, उसे अजित पवार ने अब नौटंकी बता दिया था। यहां तक कहा गया है कि ये सब पहले से स्क्रिप्टेड था।
अजित का बड़ा दावा
अजित पवार ने कहा कि हम लोग शरद पवार से मिले थे। उस मुलाकात में ही उन्होंने कहा था कि वे इस्तीफा देंगे। उनके इस्तीफे की बात सिर्फ हम चार लोगों तक सीमित थी। शरद पवार ने तब कहा था कि तुम सरकार में शामिल हो जाओ, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। जिस समय शरद पवार ने ये बोला, सुप्रिया सुले भी वहां मौजूद थीं, उन्होंने खुद सरकार में शामिल होने का समर्थन किया था।
एक और बयान में अजित ने बताया कि शरद पवार ने कहा था कि जब वे इस्तीफा देंगे, तब सामने से लोगों को कहना होगा कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें। इसके बाद ही वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। अब अजित के मुताबिक ये सब महज नौटंकी था और शरद पवार को असल में कभी भी इस्तीफा नहीं देना था। उन्होंने तो ये भी दावा कर दिया है कि सरकार में शामिल होने के बाद भी शरद पवार ने मंत्रियों से मुलाकात की थी और कहा था कि अब सबकुछ ठीक हो रहा है।
कैसे हुई थी एनसीपी में दो फाड़?
अब अभी तक अजित के इन बयानों पर एनसीपी प्रमुख या फिर शरद पवार गुट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अजित पवार ने कुछ समय पहले एनसीपी में दो फाड़ की थी और कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। वर्तमान में वे राज्य में डिप्टी सीएम के पद पर भी हैं और उन्हें समर्थन देने वाले कई विधायक मंत्री बने हुए हैं।