Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है, लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अजित पवार एक कार्यक्रम के लिए गए थे, वहां पर लैंडिंग के दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ, अजित पवार भी विमान में मौजूद थे।
जानकारी के लिए बता दें कि आज बारामती में चार सभाएं अजित पवार की होनी थीं। ये सभाएं जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित की गई थीं। इनमें से एक सभा सुपर जिला परिषद समूह के लिए भी होनी थी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पवार अपने सुरक्षा कर्मियों और निजी सहायक के साथ यात्रा कर रहे थे। विमान में पायलट और को-पायलट भी मौजूद थे। इस विमान में पायलट सहित कुल छह लोगों के बैठने की क्षमता है। डीजीसीए ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार चार्टर प्लेन में 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति इस हादसे में ज़िंदा नहीं बचा है।
