Ajit Pawar Jibe Nephew Rohit: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के नेता रोहित पवार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर मैने तुम्हारे विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया होता तो तुम्हारा जीतना मुश्किल हो जाता। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के राम शिंदे को 1,243 मतों के मामूली अंतर से हराकर अहिल्यानगर जिले में कर्जत जामखेड सीट बरकरार रखी।

महाराष्ट्र के पहले सीएम वाईबी चव्हाण की पुण्यतिथि स्मारक पर जाने के दौरान चाचा-भतीजे की राहें एक-दूसरे से टकराईं। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, “आइए, मेरा आशीर्वाद लें। आप मुश्किल से (सीट बरकरार रखने में) बच पाए।” अजित पवार ने कहा, ‘अगर मैंने (कर्जत जामखेड में) रैली की होती, तो कल्पना कीजिए क्या होता।’ इसके बाद रोहित ने उनके पैर छुए।

रोहित पवार ने क्या दिया जवाब

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित पवार से जब अजित पवार की टिप्पणियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने माना कि अगर उनके चाचा ने कर्जत जामखेड में रैली की होती, तो स्थिति शायद अलग होती। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, ‘लेकिन वह बारामती में व्यस्त थे और उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में आने का समय नहीं मिल पाया।’

इस मामले में भी चाचा पर भारी पड़े ‘अजित दादा’

रोहित पवार ने आगे कहा, ‘2019 के चुनावों में उन्होंने (अजित) मेरी बहुत मदद की और वह मेरे चाचा हैं, इसलिए उनके पैर छूना मेरी जिम्मेदारी थी। इस भूमि पर जो चव्हाण साहब की है, उनके द्वारा दी गई परंपरा और मूल्यों का पालन करने की जरूरत है और हम वही कर रहे हैं।’ रोहित पवार ने कहा कि वह हाल के चुनावों में उपमुख्यमंत्री के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हैं।

अजित पवार ने बरकरार रखी बारामती सीट

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 41 सीटें जीतीं। वहीं उनके चाचा की अगुवाई वाली एनसीपी (SP) ने केवल 10 सीटें हासिल करके काफी खराब प्रदर्शन किया। अजित पवार ने एनसीपी (SP) कैंडिडेट युगेन्द्र पवार को करीब एक लाख से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी थी और बारामती सीट पर अपना कब्जा बनाए रखा।