महाराष्ट्र NCP में मचा सियासी बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार दोपहर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है। शरद पवार के इस वार के बाद अजित पवार गुट ने पलटवार किया है। अजित पवार गुट की तरफ से महाराष्ट्र NCP में बदलाव का ऐलान किया है। सोमवार शाम NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी संगठन में बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि हमने जयंत पाटिल को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है और उनकी जगह सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। महाराष्ट्र से जुड़े फैसले सुनील तटकरे लेंगे।

प्रफुल्ल पटेल ने दी बड़ी जानकारी

प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमने जयंत पाटिल को पद से हटाने की सूचना दे दी है और पार्टी में जो बदलाव करने थे वो कर दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि अजित पवार के नेतृत्व में एक नई शुरुआत है और हम सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार अब एनसीपी विधायक दल के नेता हैं। वहीं अजित पवार ने कहा कि विधायकों की बड़ी संख्या हमारे साथ है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता अजित पवार के साथ हैं। वहीं अजित पवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि सारे फैसले पार्टी के पक्ष में लिए गए हैं।

बीजेपी की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए पीएम के नेतृत्व में अगर कोई हमारा समर्थन कर रहा है तो यह राज्य के हित में है। उन्होंने कहा कि 2019 में लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के लिए वोट दिया लेकिन उन्हें बनने से रोका गया। हमने न तो किसी को तोड़ा है, न ही एकनाथ शिंदे के समय हमने किसी से कहा था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी को तोड़ने का काम नहीं करते। यह हमारा व्यवसाय और संस्कृति नहीं है और हमने केवल समर्थन मांगा है। उद्धव ठाकरे के व्यवहार के कारण एकनाथ शिंदे ने पार्टी छोड़ी। पीएम मोदी, देवेंद्र और एकनाथ शिंदे की सरकार महाराष्ट्र को नंबर 1 पर ले जाएगी। 2024 के चुनाव में पीएम मोदी को पीएम बनने के लिए पूर्ण बहुमत मिलेगा।