छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता अजीत जोगी जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। वे अब राज्य में कांग्रेस और बीजेपी से अगल तीसरी पार्टी बनाने के मूड में हैं। चर्चा है कि राहुल गांधी को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है ऐसे में अजीत जोगी का इस समय पार्टी से निकलना राहुल के नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़ा कर सकता है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए अजीत जोगी ने कह, ” मेरे शुभचिंतक चाहते हैं मैं कांग्रेस से अलग हो जाऊं। राज्य में कांग्रेस रमन सिंह की बी टीम बन कर रह गई है ऐसे में रमन सिंह को चौथी बार सीएम बनने से रोकने के लिए स्वयं मुझे नेतृत्व करना होगा।”
पार्टी में काफी समय से अजीत जोगी हाशिए पर चल रहे हैं। अंतागढ़ टेप कांड के चलते जोगी के बेटे अमित जोगी को प्रदेश कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया गया है। राज्यसभा भेजने के लिए अमित जोगी के नाम पर विचार नहीं हुआ इस बात पर भी अजीत नाराज बताए जा रहे हैं।
On June 6 will go to my constituency and interact with ppl,will take formal decision(to form new party):Ajit Jogi pic.twitter.com/cmaTrmScwF
— ANI (@ANI_news) June 2, 2016