यूट्यूब पर कम समय में मशहूर होने वाले अजय नागर इन दिनों खबरों में हैं। कैरी मिनाती नाम से यूट्यूब पर अपना वीडियो चैनल चलाने वाले नागर के बारे में खबरें आ रही हैं कि वे टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें संस्करण में नजर आने वाले हैं। अजय नागर उर्फ कैरी मिनाती अचानक ही यूट्यूब सेंसेशन बन गए।
अजय नागर फरीदाबाद के रहने वाले हैं और शुरू से ही कई बड़े अभिनेताओं की नकल उतारने के शो करते रहे हैं। मिमिक्री के अपने इसी शौक के कारण कैरी मिनाती ने 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी और यूट्यूब पर चैनल शुरू किया। कैरी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल 15 साल की उम्र में बनाया था, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ।
उन्होंने हार नहीं मानी।
वे सनी देओल की मिमिक्री करते थे। उनके नाम पर एक यूट्यूब चैनल बनाया। इस चैनल पर वह कई चर्चित हस्तियों और फिल्म अभिनेताओं की मिमिक्री करते थे। इसका नाम उन्होंने रखा ‘सनी देओल’ रखा। बाद में उसे बदलकर ‘कैरी देओल’ कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जाने माने यूट्यूब ब्लॉगर भुवन बाम पर पोस्ट किया। इसके बाद उनके यूट्यूब चैनल के उपयोक्ता (सब्सक्राइबर्स) तेजी से बढ़े।
फिलहाल वह भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं। यहां तक कि साल 2019 में टाइम पत्रिका ने उन्हें अपनी ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019’ की सूची में जगह दी थी। कैरी मिनाती का एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।
‘कैरी मिनाती’ नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर 25 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ यूट्यूब से ही अजय नागर यानी कैरी मिनाती करोड़ों की कमाई करते हैं। कैरी महंगी गाड़ियों में चलते हैं। फरीदाबाद में उनका शानदार घर है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वे तीन से चार हजार डॉलर प्रति महीने कमा लेते हैं। इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन आदि कर कमाई करते हैं।
कैरी ने यूट्यूब पर सबसे पहले स्टील्थ फीयर्ज नाम से एक चैनल बनाया था, जिसपर वह फुटबॉल के बारे में बताते थे। लेकिन इसमें खास सफलता नहीं मिली। बाद में उन्हें एडिक्टेड ए1 नाम से एक चैनल बनाया, जिसपर वह खेल से जुड़ी बातें बताते और कई अभिनेताओं की मिमिक्री भी करते। फिर सनी देओल के नाम से बने चैनल से उन्हें सफलता मिलने लगी।
इसके बाद उन्होंने कैरी इज लाइव और कैरी मिनाती नाम से चैनल बनाए। कैरी मिनाती कुछ महीने पहले तब चर्चा में आए थे जब टिकटॉक और यूट्यूब के बीच विवाद हुआ था। उस वक्त कैरी मिनाती ने इस पर ‘यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक : द एंड’ नाम से अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे यूट्यूब ने अपनी सामुदायिक नीतियों (कम्यूनिटी गाइडलाइन्स) के खिलाफ मानते हुए अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। इस वीडियो ने कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह वीडियो भारत का सबसे अधिक लाइक किए जाने वाला वीडियो भी बन गया था।