Assam Beef Ban News: असम सरकार की ओर से राज्य में गोमांस खाने पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। असम के विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने कहा है कि राज्य की कैबिनेट को इस बारे में फैसला नहीं करना चाहिए कि लोग क्या खाएंगे और क्या पहनेंगे?

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को राज्य में गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। सरमा ने कहा कि असम में किसी भी रेस्तरां, होटल में गोमांस नहीं परोसा जाएगा और किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या जगह पर भी इसे परोसने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

एआईयूडीएफ के महासचिव और विधायक हाफिज रफीकुल इस्लाम ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि गोवा में बीजेपी बीफ को बैन नहीं कर सकती क्योंकि अगर वहां वह ऐसा करेगी तो एक ही दिन में उसकी सरकार गिर जाएगी।

Assam Beef Ban: असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला- होटल, रेस्तरां और सार्वजनिक जगहों पर नहीं परोसा जाएगा गोमांस

रफीकुल इस्लाम ने कहा कि पूर्वोत्तर के हर राज्य में बीजेपी की या तो खुद की सरकार है या वह सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बीफ खाया जाता है या खिलाया जाता है और वहां किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नहीं है, बीजेपी वहां ऐसा कदम नहीं उठाती लेकिन असम में वह ऐसा कर रही है।

विधायक ने कहा कि असम में मुस्लिम, ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ ही आदिवासी लोगों की भी काफी समस्याएं हैं और उन समस्याओं पर चर्चा की जानी चाहिए ना कि इस बात पर कि किसके घर में क्या पकेगा, कौन क्या पहनेगा, कौन क्या खाएगा, उन्होंने कहा कि यह कैबिनेट का विषय नहीं है।

एआईयूडीएफ नेता ने कहा कि असम में कांग्रेस और बीजेपी के नेता पिछले एक हफ्ते से इन्हीं बातों को लेकर झगड़ रहे हैं कि कौन क्या खाएगा। विधायक ने कहा कि वह असम के लोगों से अपील करते हैं कि वह नेताओं के बयानों में न फंसे।

मुस्लिम बहुल इस विधानसभा सीट पर ‘बीफ’ के मुद्दे पर चुनाव हार गई कांग्रेस, BJP पर लगाया गो हत्या का आरोप

मुख्यमंत्री सरमा ने बुधवार को मीडिया से कहा, “पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा और पार्टी नेता रकीबुल हुसैन अलग-अलग जगहों पर गोमांस को लेकर कह रहे हैं कि वे गोमांस नहीं खाना चाहते। हमने आज की कैबिनेट बैठक में उनके बयानों पर चर्चा की और पाया कि गोमांस पर हमारा मौजूदा कानून काफी मजबूत है लेकिन इसमें इस बात का प्रावधान नहीं है कि होटलों या रेस्तरां में गोमांस खा सकते हैं या नहीं।”

सरमा ने कहा कि अब उनकी सरकार ने असम में सभी जगहों पर गोमांस को खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।