Vistara Airline Fine News: डीजीसीए ने एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। एयर विस्तारा पर यह जुर्माना देश के पूर्वोत्तर इलाके में कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने के लिए लगाया गया। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एयर विस्तारा पर यह जुर्माना पिछले साल अक्टूबर में नियम न मानने पर लगाया गया। एयर विस्तार ने यह जुर्माना चुका दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, विस्तारा ने शुक्रवार को कहा कि कानून का पालन करने वाली संस्था के तौर पर और आदेश के अनुपालन में विस्तारा ने फाइन जमा कर दिया है।