Air India की महिला पायलट्स ने नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भर इतिहास रच दिया है। सोमवार को चार महिला पायलट्स के साथ एयर इंडिया की सबसे लंबे रूट की फ्लाइट कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित Kempegowda International Airport पहुंची। यह विमान सैनफ्रैंसिस्को से रवाना हुआ था। रोचक बात है कि यह प्लेन नॉर्थ पोल से होते हुए आया है, जिसने करीब 16 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है।
प्लेन भारत पहुंचने पर एयर इंडिया ने ट्वीट कर खुशी जताई और सभी महिला पायलट्स का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लिखा, “ऐतिहासिक सफर पूरा करने के बाद कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागिरी थानमेई, कैप्टन आकांक्षा और कैप्टन शिवानी आपका अपने देश में स्वागत है। एयर इंडिया को गर्व महसूस कराने के लिए आपके बधाई। हम इसके अलावा AI176 के सभी यात्रियों को भी बधाइयां देते हैं, जो इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने।”
बेंगलुरू एयरपोर्ट पर कैप्टन जोया अग्रवाल ने इस बारे में समाचार एजेंसी ANI को बताया, “हमने न केवल नॉर्थ पोल के ऊपर से विमान उड़ाकर बल्कि सफर के दौरान सभी महिला पायलट्स के साथ इतिहास रच दिया। हम बेहद खुश हैं और इस प्लान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं। इस रूट ने करीब 10 टन ईंधन की बचत कराई है।”
वहीं, शिवानी मनहस बोलीं, “यह कमाल का अनुभव था। ऐसा हमने पहले कभी नहीं किया था। यहां (बेंगलुरू) पहुंचने में हमें लगभग 17 घंटे लगे।” एअर इंडिया सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में कहा गया, फ्लाइट संख्या एआई-176 शनिवार को सैन फ्रांसिस्को से रात 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई थी।

ये चीजें थी खास?
– कॉकपिट में केवल महिला चालक दल की सदस्य शामिल थीं
– फ्लाइट उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होते हुए और अटलांटिक मार्ग से कर्नाटक की राजधानी पहुंची
– AI के अनुसार, यह दुनिया की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान (भारत में उसके या किसी अन्य एयरलाइन द्वारा संचालित) थी।