टाटा संस के हाथ में जाने के बाद एयर इंडिया के ढांचे में व्यापक बदलाव हुआ है। ताजा घटनाक्रम में एयर इंडिया अपने विमानों के कुनबे में इजाफा करने जा रही है। टाटा की कंपनी बन चुकी विमानन कंपनी कुल 470 विमानों की खरीद करने जा रही है। एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी। पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की मौजूदगी में ये करार हुआ।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

उधर एयर इंडिया ने एयर बस की प्रतिद्वंदी कंपनी बोईंग से भी 220 विमानों की खरीद का करार किया है। रायटर की खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पर खुशी जताई है। 220 विमानों की कुल कीमत 34 अरब अमेरिकी डॉलर होगी। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। 16 घंटे से अधिक की उड़ानों को लंबी दूरी की उड़ान कहा जाता है।

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदेगी

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया कि एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदेगी। इनमें से 40 बड़े आकार के विमान होंगे। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा। टाटा समूह की एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी।

टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में किया था एयर इंडिया का अधिग्रहण

18 साल पहले एयर इंडिया ने आखिरी बार बोईंग और एयरब से विमानों की खरीद फरोख्त का काम किया था। एयरलाइन ने आखिरी बार 111 विमानों की खरीद का ऑर्डर 2005 में दिया था। इनमें से 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को दिया गया था। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

एयरलाइन ने अगले पांच साल में बदलाव के लिए विहान.एआई के तहत रूपरेखा तैयार की है। टाटा समूह की कोशिश है कि एयर इंडिया को फायदे की कंपनी में तब्दील कर दिया जाए। इसके लिए पहले घर को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। इसके तहत ही तकरीबन पांच सौ विमानों की खरीद की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।