अभिनेता और बॉलीवुड से सांसद रवि किशन रविवार को एक बड़े विमान हादसे में बाल-बाल बच गए। ग्वालिया से दिल्ली लौटते वक्त उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। रवि किशन ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यओं के लिए लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट से उनके विमान ने उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान के इंजन में कोई गड़बड़ी आ गई और विमान हवा में लहराने लगा।
विमान के हवा में लहराने के बाद पायलट ने सावाधानी बरतते हुए विमान को वापस ग्वालिय एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। हादसे से बचने के बाद रविकिशन ने कहा कि भगवान की कृपा की वजह से बच गए। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा की वजह से मैं बच गया। उन्होंने कहा कि विमान के इंजन में कोई खराबी आ गई जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतार लिया गया है।
विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर खड़ा है। गौतलब है कि रवि किशन गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। रवि किशन ने महागठबंधन के उम्मीदवार को 3,01,664 वोटों से मात दी थी। रवि किशन की जीत के साथ ही भाजपा के पास गोरखपुर की सीट वापस आ गई थी।