सोमवार को न्यूयॉर्क (New York) से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट कर दिया गया था। हालांकि अभी तक नहीं पता चला है कि मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) क्या थी। यह नॉन-स्टॉप उड़ान (Non Stop Flight) नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र के ऊपर थी, जब इसे लंदन के हीथ्रो (Heathrow in London) में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency landing) करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इस विमान में करीब 350 से अधिक यात्री सवार है। न्यूयॉर्क-दिल्ली (New York- Delhi) दूरी तय करने में एयर इंडिया (Air India) को लगभग 14 घंटे लगते हैं।
वहीं एयर इंडिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमान पर इमरजेंसी की स्थिति के कारण न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-102 को लंदन डायवर्ट कर दिया गया है। हीथ्रो एयरपोर्ट पर हमारे ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है।संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ली गई है।
बता दें कि एक दिन पहले ही दुबई से आ रही एअर इंडिया फ्लाइट के पायलट ने लैंडिंग के दौरान कुछ समस्या होने के बाद तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे से सहायता मांगी थी। एयरपोर्ट के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि पायलट ने लैंडिंग के दौरान कुछ असहज महसूस किया और एटीसी से सहायता मांगी। सुबह 6.30 बजे निर्धारित आगमन समय पर यह सामान्य लैंडिंग थी।
बता दें कि पायलट की ओर से किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि IX540 एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान की लैंडिंग के बाद जांच की गई, तो यह पाया गया कि विमान के नोज गियर के एक पहिए की ऊपरी परत डी-कैप हो गई थी।
करीब एक महीने पहले दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पुणे जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में तलाशी ली गई। पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े छह बजे धमकी भरा एक कॉल आया था, जिसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया।