इंडिगो, एअर इंडिया और अकासा की 15 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह आंकड़ा सिर्फ शनिवार का है। इस वजह से कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। पिछले कई दिनों से कई विमानों को ऐसी ही धमकियां लगातार मिल रही है, केंद्र ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन आज शनिवार को बड़े स्तर पर कई एयरलाइन्स को ऐसी धमकी जिस वजह से हड़कंप मच गया।

इंडिगो ने क्या जानकारी दी?

न्यूज 18 इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो को उसकी पांच इटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए धमकी मिली है जिसमें 6E 11, 6E 17, 6E 58, 6E 108 और 6E 184 शामिल है। एयरलाइन ने एक जारी बयान में कहा है कि वो हर जरूरी कदम उठाएगी और अधिकारियों से लगातार संपर्क साध रही है। जानकारी तो यह भी मिली है कि इंडिगो की 6E 17 फ्लाइट मुंबई से इस्तानबुल जा रही थी। वहीं 6E 184 फ्लाइट जोधपुर से दिल्ली के लिए निकली थी। लेकिन दोनों ही विमानों की इमजरेंसी लैंडिंग हुई है।

महायुति में 260 सीटों पर सहमति, जानिए बीजेपी-शिंदे गुट और अजित को मिल सकती कितनी सीटें

अब तक 70 विमानों को मिली धमकी

चिंता की बात यह है कि अभी तक कुल 70 विमानों को ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी धमकियां फर्जी जरूर साबित हुईं, लेकिन यात्रियों में पैनिक देखने को मिला, एयरलाइन्स की सेवाएं भी काफी प्रभावित हुईं। कई उड़ानों के मार्ग को भी कई मौकों पर बदलना पड़ा, ऐसे में काफी असहजता देखने को मिली।

सरकार क्या एक्शन ले रही है?

वैसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) सहित अपने नियंत्रण में नियमों में बदलाव करने के अलावा, मंत्रालय गृह और कानून मंत्रालयों सहित अन्य प्रमुख विभागों के साथ भी लगातार चर्चा कर रहा है। सरकार विभिन्न देशों में अपनाए जाने वाले धोखाधड़ी-रोधी प्रावधानों का भी अध्ययन कर रही है, जिन्हें भारत में नियमों में शामिल किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के दिशा-निर्देशों का भी अध्ययन किया जा रहा है।