गुरुवार को अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे के बाद एअर इंडिया छोटी से छोटी एहतियात बरत रहा है। अब खबर ये है कि हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI315 टेक्निकल इशू की वजह से रास्ते से ही वापस लौट गई है।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी दी गई है, “हांगकांग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद वापस अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह फ्लाइट AI315 हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।”

बाद में एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 16 जून 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला AI315 विमान तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हांगकांग वापस आ गया। विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरा और एहतियात के तौर पर उसकी जांच की जा रही है। यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई गई है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान के पहियों से निकला धुआं

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस समय अलार्म बज गया, जब सऊदी एयरलाइंस की एक फ्लाइट की 242 हज यात्रियों को लेकर जेद्दा से लखनऊ पहुंची। इस विमान की लैंडिंग के साथ ही इसके पहियों से धुआं निकलने लगा। हालांकि गनीमत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Air India Flight: सिर्फ 10 मिनट की देरी और उड़ गयी फ्लाइट… जानें गुजरात की महिला की प्लेन क्रैश में कैसे बची जान

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “जेद्दा से 242 हज यात्रियों को वापस ला रहे सऊदी विमान के पहियों से धुआं निकलता देखा गया। विमान बचाव और अग्निशमन (एआरएफएफ) टीम मौके पर पहुंची। सऊदी टीम के साथ मिलकर धुएं पर काबू पाया गया और विमान को होने वाले नुकसान को टाला गया।”

लुफ्थांसा के विमान को वापस लौटाया गया

फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को वापस  लौटाया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को अपने प्रस्थान बिंदु पर लौटाया गया।” हैदराबाद एयरपोर्ट के सूत्रों ने सोमवार को कहा, “लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 752 में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल 15 जून 2025 को शाम 6.01 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को प्राप्त हुआ।”