श्रीनगर से उड़ान भरकर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की दिल्ली में मौत की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी और दिल्ली एयर पोर्ट पर उतरने के कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य कारण से उनकी मृत्यु हो गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र के अनुसार, पायलट की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी। उन्होंने श्रीनगर से विमान को लेकर उड़ान भरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक मूल्यवान सहयोगी को खोने का गहरा अफसोस है। हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।’’
एयर इंडिया एक्सप्रेस का सामने आया बयान
इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी संबंधित लोगों से इस समय निजता का सम्मान करने और अनावश्यक अटकलों से बचने का अनुरोध करते हैं। हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
फ्लाइट हवा में उड़ रही थी और पायलट की हो गयी मौत
इसी तरह की एक घटना में टर्किश एयरलाइन की एक फ्लाइट हवा में उड़ रही थी जब अचानक पायलट की मौत हो गयी, जिसके बाद प्लेन को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। पायलट की मौत के बाद टर्किश एयरलाइन की फ्लाइट की न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। फ्लाइट के पायलट की मौत के बाद सिएटल से इस्तांबुल जा रहे टर्किश एयरलाइंस के एक जेट प्लेन को बुधवार को न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि सिएटल से फ्लाइट नंबर TK204 के उड़ान भरने के बाद 59 पायलट इल्सेहिन पेहलिवन (Ilçehin Pehlivan) अचानक बेहोश हो गए थे। जिसके बाद चालक दल के सदस्यों ने आपातकालीन लैंडिंग का निर्णय लिया और पायलट Pehlivan को बचाने की कोशिश की लेकिन विमान के उतरने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पढ़ें- हवा में थी फ्लाइट, अचानक हो गयी पायलट की मौत
(भाषा के इनपुट के साथ)