एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी के मुताबिक, उड़ान से पहले पायलट अब यात्रियों का स्वागत ‘जय हिंद’ कह कर करेंगे। बता दें कि विमानन कंपनी एयर इंडिया पहले ही पायलटों के असंवेदनशील होने और फ्लाइट के लेट होने के आरोपों से दो-चार होती रही है। लेकिन कंपनी अब इस राष्ट्रवादी प्रयोग के साथ अपनी छवि सुधारना चाहती है।
Read Also: विदेश दौरों पर महंगे होटल नहीं, Air India-One में सोते हैं PM Modi, जानें और खास बातें
घाटे में चल रही कंपनी एयर इंडिया को इससे उबारने के प्रयास में लगे लोहानी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा, “उड़ान के समय विमान के कप्तान को यात्रियों से संपर्क करना चाहिए और प्रथम संबोधन के अंत में ‘जय हिंद’ शब्दों के उपयोग करना चाहिए, जिसका कि उन पर काफी प्रभाव पड़ेगा।”
Read Also: मनपसंद महिला को-पायलट के लिए अड़ा AIR INDIA का पायलट, डिमांड पूरी होने के बाद ही उड़ाया प्लेन
इसके अलावा, लोहानी ने अपने संदेश में कर्मचारियों को यात्रियों प्रति ‘विनम्र और शिष्ट’ रहने को भी कहा। उन्होंने कहा कि एक छोटी से मुस्कुराहट और’अच्छी चीज’ होगी।