जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। अब सुरक्षा बलों ने हमले को अंजाम देने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को ₹20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
शनिवार को हुआ था सेना के काफिले पर हमला
शनिवार शाम को पुंछ में शाहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें भारतीय वायु सेना (IAF) के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की घात लगाकर किए गए हमले में मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने शाहसितार इलाके में सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे हैं। सेना ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सशस्त्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉड को लगाया है। रविवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।
कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया
जम्मू के एडीजीपी ने कहा, “16 कोर के कोर कमांडर और एडीजी जम्मू जोन आनंद जैन ने जीओसी रोमियो फोर्स, आईजीपी सीआरपीएफ और डीआइजी आरपी रेंज के साथ आज इलाके का दौरा किया और चल रहे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान की निगरानी की। कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।”
अबू हमजा पर सुरक्षा बलों का संदेह
हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक विदेशी नागरिक अबू हमजा के नेतृत्व वाले आतंकवादियों के एक गुट का हाथ होने का संदेह है। हमजा पर 22 अप्रैल को राजौरी में सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।
हमजा पर पुंछ और राजौरी के जंगलों में सक्रिय होने का संदेह है। पुलिस के अनुसार सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तलाशी की निगरानी के लिए घटना स्थल का दौरा किया। एक अधिकारी ने कहा, ”जर्रा वली गली इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।” चल रहे ऑपरेशन में पैरा कमांडो को तैनात किया गया है, बलों ने बैरिकेड्स लगाए हैं और आतंकवादियों का पता लगाने और भागने से रोकने के लिए हेलीकॉप्टरों से हवाई निगरानी भी की जा रही है।