कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब लगाने पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने के मामले में सीएम सिद्दारमैया के बयान पर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। सिद्दारमैया ने कहा था, “अभी हिजाब पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। कल किसी ने प्रतिबंध हटाने को लेकर मुझसे पूछा था, तो मैंने कहा था कि सरकार इस पर विचार कर रही है।”

ओवैसी बोले- “कांग्रेस को वोट देने वाले मुस्लिम खुश होंगे!”

सीएम के इस जवाब पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आपको सत्ता में आए 6 महीने हो गए हैं। मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा का अधिकार है या नहीं, इसमें विचार करने की क्या बात है। सीएम सिद्दारमैया को ‘धर्मनिरपेक्ष’ कांग्रेस सरकार में हिजाब पर प्रतिबंध बनाए रखने के लिए धन्यवाद। जिन मुसलमानों ने आपको वोट दिया, वे जरूर खुश होंगे।”

AIMIM नेता बोले- एक आर्डर निकालने में डर रहे मुख्यमंत्री

औवैसी ने कहा, “छह महीने हो गए, लेकिन ये सरकार ऑर्डर नहीं निकाल पा रही है…। कोई ड्रेस कोड नहीं होगा यही ऑर्डर निकालना है, लेकिन ये भी इनसे नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री एक जनसभा में कहते हैं कि जिसको जो पहनना है, पहनें और वहीं मीडिया के सामने कहते हैं अभी इस पर विचार चल रहा है।…हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि आप तुरंत ऑर्डर निकाले और हिजाब पर पाबंदी खत्म करें..।”

कर्नाटक में हिजाब पर पिछली बीजेपी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। इसको लेकर काफी होहल्ला मचा था। कांग्रेस सरकार ने भी सरकार के रवैए की आलोचना की थी, हालांकि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इसको अभी तक हटाया नहीं है। हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि सिद्दारमैया की कांग्रेस सरकार हिजाब से प्रतिबंध हटाने जा रही है, लेकिन खुद सीएम ने साफ किया है कि अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए उस पर तंज कसा और पूछा कि सरकार किस तरह का विचार कर रही है। सिर्फ एक आदेश ही जारी करना है, लेकिन सीएम सिद्दारमैया ऐसा करने से डर रहे हैं।