पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद 10 जून को देश के कई राज्यों में हिंसा हुई है। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यूपी, दिल्ली, झारखंड, बंगाल समेत कई राज्यों में विरोध के साथ हिंसक प्रदर्शन हुए। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ताजा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि “अगर भारतीय मुसलमानों को अपने बुजुर्गों की कुर्बानियों को जिंदा रखना है तो उन्हें एक सियासी क़ुव्वत बनना होगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सिर्फ नारों से भारत के मुसलमानों को उनका हक नहीं मिलने वाला। आपको एक सियासी ताकत बनना होगा। जब आप सियासी ताकत बनेंगे तो ही आपको आपका हक मिलेगा। भारत के मुसलमानों को सिर्फ नारेबाजी, तकरीरों से हक नहीं मिलेगा।”
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “देश में अगर मुसलमानों को अगर अपना जायज मुकाम हासिल करना है, अपने बुजुर्गों की, जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान दी, अगर उनकी कुर्बानी को जिंदा रखना है तो आपको सियासी ताकत बनना होगा। जबतक आप एक सियासी ताकत नहीं बनेंगे, तबतक मजलूम मुसलमानों के साथ न्याय नहीं होगा।”
ओवैसी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये आदमी कभी भी आम इंसान की बात नहीं करता है। पता नहीं क्या पढ़ाई लिखाई किया है आपने।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंसा से कुछ नहीं होगा, समझदार बनो।”
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर AIMIM की तरफ से तीखा विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को नई दिल्ली जिले के संसद मार्ग थाने के बाहर AIMIM कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद 30 कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन्हें सरकारी काम में बाधा डालने, भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने और आपराधिक कृत्य के लिए एकत्र होने से संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।