हैदराबाद ऑनर किलिंग को लेकर अब एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो इस मामले में हत्यारों के साथ खड़े नहीं है। यह हत्या इस्लाम के अनुसार सबसे खराब अपराध है।
ओवैसी ने क्या कहा- हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा- “हम सरूरनगर में हुई घटना की निंदा करते हैं। महिला ने स्वेच्छा से शादी करने का फैसला किया। उसके भाई को उसके पति को मारने का कोई अधिकार नहीं है। यह एक आपराधिक कृत्य है। संविधान और इस्लाम के अनुसार सबसे खराब अपराध।”
वहीं अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना को कल से एक और रंग दिया जा रहा है। ओवैसी ने कहा- “क्या यहां की पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया? उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं हैं”।
उन्होंने जहांगीरपुरी और खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि मस्जिदों पर अब सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि पत्थर कौन फेंक रहा है?
क्या है मामला- एक हिन्दू शख्स बी नागाराजू ने एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी। जिसके बाद लड़की के भाई ने सरेआम उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फिर जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले को लेकर हंगामा मच गया।
दरअसल सुल्ताना और नागाराजू एक दूसरे को 11 साल से जानते थे। साथ में पढ़ाई की थी। वहीं से प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सुल्ताना के परिवार वाले नहीं माने, लेकिन इन दोनों ने शादी कर ली। शादी के लिए नागाराजू मुस्लिम भी बनने को तैयार था, लेकिन सुल्ताना के परिवार वाले नहीं माने। शादी इसी साल जनवरी में हुई थी।
इसी शादी से खफा सुल्ताना के भाई ने बुधवार की रात को उसे और नागाराजू को बीच सड़क पर रोक लिया। पहले लोहे की रॉड से हमला किया फिर चाकूओं से गोदकर नागाराजू की हत्या कर दी गई। इस मामले में सुल्ताना के दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।