ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक बयान में पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है। दरअसल भारतीय वायुसेना के एक लापता विमान के बारे में बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘वायुसेना को प्रधानमंत्री से लापता विमान की लोकेशन के बारे में पूछना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी तो रडार के बारे में बहुत कुछ जानते हैं।’ ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में उपरोक्त बातें कहीं। टाइम्स नाऊ की एक खबर के अनुसार, ओवैसी ने जनसभा के दौरान कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी तो वैज्ञानिक हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय वायुसेना के जहाजों को दुश्मन की सीमा में इसलिए भेजा था क्योंकि वह जानते थे कि बादल विमानों को रडार से बचाने में मददगार होंगे! लेकिन जब वायुसेना का एक विमान बीती 3 जून से लापता है तो वायुसेना को प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि विमान की लोकेशन क्या है, इससे 5 लाख रुपए बच सकते हैं।’
बता दें कि भारतीय वायुसेना का AN-32 ट्रांसपोर्ट विमान विमान बीती 3 जून से लापता है। विमान में 13 लोग सवार थे, इनमें से 6 वायुसेना के अधिकारी और 7 एयरमैन शामिल थे। विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही करीब 1 बजे विमान से संपर्क टूट गया। विमान के लापता होने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है। वायुसेना नेवी के जासूसी विमानों और इसरो सैटेलाइट की मदद से लापता विमान को खोजने का प्रयास कर रही है, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अभी तक विमान का पता नहीं चल सका है।
वायुसेना ने विमान के बारे में कोई जानकारी देने पर 5 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। शनिवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने लापता विमान में सवार लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही विमान के बारे में जानकारी जुटा ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने पीएम मोदी का मजाक उस संदर्भ में उड़ाया है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान मौसम खराब था और उन्होंने सुझाव दिया था कि बादलों की वजह से रडार भी विमानों को नहीं पकड़ पाएंगे।’

