AIMIM, Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम चीफ हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सवर्ण हिन्दुओं को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश की 41 फीसदी संपत्ति तो सिर्फ सवर्णों के पास ही है, जो कि उनकी आबादी का दोगुना (22.2%) है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी 12 फीसदी है लेकिन उनकी संपत्ति मात्र 8 फीसदी है। उन्होंने आगे कहा कि आखिर यह पैसा कहां लगाया जाता है? बकौल ओवैसी हिंदू ओबीसी के पास 31% संपत्ति है, जो कि उनकी आबादी का 35.66 फीसदी ही है।
क्या बोले ओवैसी: उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान चुनावी चंदे का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग से एनजीओ और कॉर्पोरेट द्वारा दिए जाने वाले दान पर बैन की मांग की। इसके बाद ओवैसी ने दावा किया कि 41 फीसदी संपत्ति सवर्णों के पास है और इस पैसे को राजनीतिक दलों का संरक्षण मिला हुआ है क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ना होता है।
लगाया यह आरोप: सांसद ओवैसी ने कहा कि देश की कुल संपत्ति का 8 प्रतिशत मुसलमानों के पास है जबकि उनके परिवारों की हिस्सेदारी करीब 12 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत की आबादी की तुलना में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के पास 11.3 प्रतिशत है।ओवैसी ने पूछा आखिर बाकि का धन कहां रखा हुआ है?
CAA के खिलाफ बुलंद की आवाज: असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा और एनडीए सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भ्रम पैदा किया है और उनके द्वारा धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। ओवैसी शुक्रवार को CAA के खिलाफ एक रैली भी करेंगे।
