कोई कैसे जाने कि उसे ब्लैक फंगस अर्थात म्यूकरमायकोसिस रोग ने जकड़ लिया है। इसके अनेक संकेत होते हैं। लेकिन, सबसे पहले सरदर्द। अगर आप कोविड से उबर कर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और आपको ऐसा सरदर्द होने लगा है जो जाने का नाम ही नहीं ले रहा तो आप सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आप ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गए हों। तुरंत डॉक्टर से बात कीजिए। सरदर्द ही नहीं, अगर आपके चेहरे पर एक तरफ सूजन है या नाक पर जहां चश्मा रखा जाता है, वहां का की त्वचा का रंग उड़ा हो अथवा काला हो, तो भी कोविड के प्रति सचेत हो जाना चाहिए। डॉक्टर के पास आपको तब भी भागना चाहिए जब मुंह के अंदर किसी हिस्से का रंग उड़ा हो या जब चेहरे पर कहीं सेंसेशन कम महसूस हो।
ऐसा कहना है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का। उन्होंने ब्लैक फंगस के और भी कई संकेत बताए। अगर नथुने बंद हो रहे हैं, अगर उनमें श्लेष्मा, नाक भरा हो तो यह भी चिंता का विषय होना चाहिए। यहां तक कि अगर दांत हिल रहा हो तो भी डॉक्टर को इत्तला कर दें।
ये सब संकेत उनके लिए हैं जो कोविड से ठीक हो चुके हैं या कोविड से बीमार हैं। ब्लैक फंगस रोग सिर्फ उन्हें होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी घट जाती है। चूंकि कोविड मरीजों की इम्यूनिटी स्टेरॉयड्स देने से कम हो जाती है, तो यह फंगस पकड़ लेता है। कोविड के उन मरीजों की इम्यूनिटी भी बहुत गिर जाती है जो डायबिटिक होते हैं। यह वायरस दरअसल वातावरण में आसानी से पाया जाता है लेकिन बीमार सिर्फ उनको करता है जिनकी इम्यूनिटी घट जाती है। कैंसर या अंग प्रत्यर्पण के दौरान दी जाने वाली दवाएं भी इम्यूनिटी घटा देती हैं। इसलिए ऐसे मामलों में भी यह देखा जाता रहा है। वैसे ब्लैक फंगस अब तक बहुत रेयर बीमारियों में रहा है।
एम्स डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बताया कि रोग की पुष्टि के लिए साइनसों का एक्सरे या सीटी स्कैन किया जाता है। दूसरा तरीका है कि एंडोस्कोपी के जरिए नथुनों की बायप्सी की जाए। पुष्टि के लिए एक ब्लड टेस्ट भी है जिसको पॉलिमरीज़ चेन रिएक्शन टेस्ट कहते हैं।
उन्होंने कहा कि छुआछूत की बीमारी न होने के बावजूद इस रोग के फैलने का कारण भारत में बहुतायत से फैली डायबिटीज़ की बीमारी और धड़ल्ले से उपलब्ध स्टेरॉयड्स हैं। स्टेरॉयड्स केवल डॉक्टर ही उचित और सीमित मात्रा में दे सकता है। खुद इलाज करने वाले स्टेरॉयड्स लेकर एक तरह से ब्लैक फंगस को दावत ही दे रहे हैं।
