गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बड़े विमान हादसे में जहां 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं एक यात्री की चमत्कारिक रूप से जिंदगी बच गई। इस जीवित बचे शख्स की पहचान 39 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और विमान में 11ए सीट पर बैठे थे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने इसकी पुष्टि की है। गुजरात सरकार के सूत्रों का कहना है कि अब तक सिर्फ एक ही यात्री के जीवित होने की जानकारी है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के अस्पताल में उस घायल यात्री से मुलाकात की।
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 265 शव अस्पताल पहुंचाए गए। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने मीडिया को बताया, “हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।”
इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे, सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। मृतकों की संख्या प्लेन में सवार लोगों की संख्या से इसलिए ज्यादा है क्योंकि विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कई छात्र भी मारे गए हैं।
इससे पहले DGCA ने जानकारी दी कि एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
यहां पढ़िए पूरी खबर । देखिए विमान हादसे की तस्वीरें । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1988 में भी हुआ था भीषण हादसा । जब पायलट की मानसिक हालत की वजह से हुआ प्लेन क्रैश
Air India Plane Crash FAQs
अहमदाबाद विमान हादसे पर एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने X पर एक पोस्ट कर कहा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे।”
Air India Plane Crash विमान में किस देश के कितने नागरिक?
एअर इंडिया के इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे। विमान हादसे के बाद अहमदाबाद का सरकार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।
Plane Crash Helpline Number: संपर्क के लिए जारी किए गए नंबर
विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑपरेशनल कंट्रोल रूप एक्टिवेट कर दिया है। यहां संपर्क करने के लिए 011-24610843 , 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। किसी भी जानकारी के लिए 9974111327 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा एअर इंडिया ने कहा – हमने अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 स्थापित किया है। अहमदाबाद सिटी पुलिस की तरफ से 07925620359 आपातकालीन नंबर जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया।
#WATCH | PM Modi visits Ahmedabad Civil Hospital to meet those injured in AI-171 plane crash pic.twitter.com/ebUFXSTT8o
— ANI (@ANI) June 13, 2025
अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम अहमदाबाद में हादसे की जगह पहुंच गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
#WATCH | A forensic team arrives at the #AirIndiaPlaneCrash site, in Ahmedabad. pic.twitter.com/d49Bnxdjgl
— ANI (@ANI) June 13, 2025
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु अहमदाबाद हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचीं। बीजेपी नेता विजय रूपाणी की कल एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा, “नीता और मैं, पूरे रिलायंस परिवार के साथ, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से बहुत दुखी हैं। इस दुर्घटना में जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। हम सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मुश्किल समय में रिलायंस राहत कार्यों में पूरा सहयोग दे रहा है और हर तरह से मदद के लिए तैयार है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी प्रभावित लोग इस कठिन समय से उबर सकें।”
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के घायलों के सिविल अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसपीजी के निर्देश पर अहमदाबाद और गुजरात पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं और सी7 बिल्डिंग के आसपास के रास्ते सील कर दिए हैं। यहां घायलों का इलाज चल रहा है। एसपीजी भारत का विशेष सुरक्षा बल है, जो प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा करता है। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके में सख्त निगरानी रखी जा रही है।
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन अहमदाबाद में AI-171 विमान हादसे की जगह पहुंचे। गुरुवार को हुई इस भयानक दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) की टीम अपने खोजी कुत्तों के साथ फिर से बचाव अभियान में जुट गई है और लापता लोगों की तलाश कर रही है।
एयर इंडिया विमान दुर्घटना में अभी तक बोइंग की गलती का कोई सबूत नहीं मिला है। विशेषज्ञों के अनुसार, दुर्घटना का असली कारण अब तक पता नहीं चला है। बोइंग की टीम भारत आकर जांच में मदद करने को तैयार है। विमानन विशेषज्ञ जॉन नैन्स का कहना है कि जेट हादसे का मतलब यह नहीं कि बोइंग दोषी है। जांच में हर कारण की जांच होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी घटनास्थल का दौरा करने के अलावा अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेंगे।
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और मैं इस भयानक घटना से बेहद सदमे में हैं। लंदन जा रहे विमान की दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई, जिससे शाही परिवार गहरे दुख में है। राजा चार्ल्स ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 171 की गंभीर दुर्घटना की जांच अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इस हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) कर रहा है। इस दुर्घटना में 241 लोगों की मौत हुई थी। जांच का उद्देश्य हादसे की असली वजह पता करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।
अमेरिका की एक स्वतंत्र सरकारी एजेंसी, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB), परिवहन दुर्घटनाओं की जांच करती है। NTSB ने कहा है कि वह गुजरात में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों की एक टीम भेजेगी और इस जांच का नेतृत्व करेगी। यह टीम दुर्घटना के कारणों को समझने और जरूरी सबक निकालने में मदद करेगी।
गुजरात के अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा हुआ है। इस विमान हादसे में केवल अभी तक एक व्यक्ति के जिंदा बचने की पुष्टि हुई है। एअर इंडिया के विमान में 242 यात्री सवार थे और फ्लाइट लंदन जा रही थी। 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट विमान में थे। विमान में 21 वर्षीय नगनथोई शर्मा कोंगब्राइलात्पम एयर होस्टेस के तौर पर थीं और उनकी मौत हो गई। लेकिन मणिपुर के थौबल शहर में 21 वर्षीय नगनथोई शर्मा कोंगब्राइलात्पम का परिवार एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर आने पर शोक में डूब गया। वह उड़ान में ड्यूटी पर मौजूद केबिन क्रू का हिस्सा थीं।
‘हादसे से 2 घंटे पहले फोन कर बोला था लंदन जा रही…’, Air India Plane Crash में मणिपुर की एयरहोस्टेस की मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
केंद्र सरकार एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित करेगी।
पश्चिम रेलवे गुजरात के अहमदाबाद शहर में बृहस्पतिवार को हुए विमान हादसे के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए दो विशेष सुपरफास्ट ट्रेन के दो-दो फेरों का संचालन करेगा।
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “09494/09493 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से रात 11.55 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 08.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और उसी दिन शाम 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।”
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे और यह आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ‘‘ट्रेन संख्या 09497/09498 अहमदाबाद-दिल्ली जंक्शन बृहस्पतिवार को देर रात 11.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 2:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी। अमित शाह कहा, ‘‘विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था। विमान गर्म हो गया था, इसलिए किसी को भी बचाने की गुंजाइश नहीं थी।’’
पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ‘‘हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।’’
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है। शाह अहमदाबाद के उस हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां घायलों को इलाज चल रहा है। इस दौरान अमित शाह ने घायलों का हालचाल भी जाना। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। घायलों का हालचाल लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दोपहर एयर इंडिया की विमान संख्या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुआ। कई यात्रियों के हताहत होने की संभावनाएं हैं। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पूरा देश परिवारों के साथ खड़ा है।
‘DNA टेस्ट के बाद जारी होगा मौत का आंकड़ा’, एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद बोले अमित शाह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी रहने के दौरान अमेरिका की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने की पेशकश की। वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह एक भयानक दुर्घटना थी। हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की, जिनमें एक घायल व्यक्ति भी शामिल है, जो आज दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान AI171 का एकमात्र जीवित बचा यात्री प्रतीत होता है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने X पर लिखा, “अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
फारूक अब्दुल्ला ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और घटना की गहन जांच किए जाने की मांग की। अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे लगता है कि कई वर्षों में यह पहली बार है जब हमारे देश में ऐसी कोई त्रासदी हुई है। मैंने सुना है कि जब विमान ऊंचाई पर था, तब बिजली संबंधी समस्या हो गई। यह एक इमारत से टकराया और भगवान ही जानते हैं कि इमारत के अंदर कितने लोग बचे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
होम मिनिस्टर अमित शाह ग्राउंड जीरो का मुआयना करने के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।
एअर इंडिया ने ट्वीट किया- ‘एअर इंडिया दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए दो ऱिलीफ फ्लाइट्स का अरेंज कर रही है, जो यात्रियों और एअर इंडिया कर्मचारियों के परिजनों के लिए होंगी… दिल्ली और मुंबई में यात्रियों और कर्मचारियों के परिजन जो इन उड़ानों से यात्रा करना चाहते हैं, वे हमारी हॉटलाइन 1800 5691 444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, जो लोग अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से आ रहे हैं और यात्रा करना चाहते हैं, वे हमारी हॉटलाइन +91 8062779200 पर कॉल कर सकते हैं।’
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन हो गया है। इसकी पुष्टि बीजेपी नेता सीपी जोशी ने की।
VIDEO | Ahmedabad Plane Crash: Union Minister and Gujarat BJP president, CR Patil (@CRPaatil) confirms former Gujarat CM Vijay Rupani's demise. Speaking to reporters, he says, "Our leader and former Chief Minister, Vijay Rupani, was going (to London) to meet his family. He is… pic.twitter.com/5c1VIk8KIb
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
होम मिनिस्टर अमित शाह अहमदाबाद में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वो हालातों का जायजा ले रहे हैं।
टाटा समूह विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा – हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अतिरिक्त, हम बी.जे. मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे।
विमान हादसे में जीवित बचे शख्स विश्वास कुमार ने कहा – टेक ऑफ के 30 सेकेंड बाद धमाका हुआ।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा – पुलिस को सीट 11ए पर एक व्यक्ति जीवित मिला। एक व्यक्ति अस्पताल में मिला है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने को विनाशकारी मानवीय त्रासदी बताया। उपराष्ट्रपति ने X पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने लोगों को एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया है।
