Nepal Kathmandu Plane Crash Today: नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन हवाई अड्डे पर प्लेन क्रैश हुआ है। त्रिभुवन हवाई अड्डे पर यह प्लेन क्रैश कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साल 2010 से अब तक यहां पर करीब 12 प्लेन हादसे हो चुके हैं।

साल 2018 के मार्च महीने में नेपाल के इसी एयरपोर्ट पर ढाका से काठमांडू आ रहा यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस प्लेन में 67 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। इस प्लेन हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी।

हादसे के बाद आई जांच रिपोर्ट में यह सामने आया था कि प्लेन के पायलट कैप्टन आबिद सुलतान ढाका से काठमांडू की एक घंटे की हवाई यात्रा के दौरान पूरे समय सिगरेट पीते रहे।तब काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कैप्टन आबिद सुल्तान मानसिक तनाव और चिंता से गुजर रहे थे। उड़ान के दौरान उनकी तरफ से लिए गए कई गलत फैसलों के कारण फ्लाइट BS211 हादसे का शिकार हुई थी।

नेपाल: काठमांडू में प्लेन क्रैश, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, विमान में 19 लोग सवार

जांच रिपोर्ट में यह भी भी बताया गया था कि ढाका से काठमांडू के सफर के दौरान के दौरान कैप्टन सुल्तान का बेहद अजीब व्यवहार कर रहे थे, जो उसके सामान्य चरित्र से अलग था। काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग से छह मिनट पहले उन्होंने उन्होंने यह कंफर्म किया कि प्लेन के लैंडिंग गियर डाउन हैं और लॉक कर दिए गए हैं। हालांकि जब को-पायलट पृथुला रशीद ने फाइनल लैंडिंग चेकलिस्ट कंडक्ट की तो पाया लैंडिंग गियर डाउन नहीं थे। इसके कुछ ही मिनटों लैंडिंग के दूसरे प्रयास में प्लेन क्रैश हो गया।

हादसे में मारे गए थे 22 नेपाली मेडिकल छात्र

इस विमान हादसे में नेपाल के 22 मेडिकल स्टूडेंट मारे गए थे। ये सभी बांग्लादेश से अपने फाइनल ईयर रिजल्ट से पहले दो महीने की छुट्टी पर लौट रहे थे। इस हादसे में सिर्फ बीस पैसेंजर जिंदा बजे थे। इस विमान हादसे की जांच करने वालों ने पाया कि फ्लाइट के दौरान कैप्टन आबिद सुल्तान बार-बार सिगरेट पी रहे थे।

जांच में यह भी सामने आया कि कैप्टन आबिद सुल्तान मासिक तनाव से गुजर थे। काठमांडू पोस्ट ने जांच रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी थी कि जब कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पर बातचीत का एनालिसिस किया गया तो यह क्लियर हो गया कि पायलट कैप्टन आबिद सुल्तान गंभीर मानसिक तनाव में थे। वह नींद न पूरी होने की वजह से थके हुए भी थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वह कई मौकों पर रो भी रहे थे।

वॉयस रिकॉर्डर में कैप्चर हुई करीब एक घंटे की बातचीत में यह पता चला कि कैप्टन सुल्तान ने एक समय कहा, “मुझे सुरक्षित उड़ान की चिंता नहीं है, तुम अपनी ड्यूटी की परवाह करो।” हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पायलट ने यह बात किससे कही… ढाका से काठमांडू की फ्लाइट के दौरान कॉकपिट में सिर्फ को-पायलट ही मौजूद थे।

महिला सहकर्मी के लिए किया गलत भाषा का प्रयोग

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कैप्टन आबिद सुल्तान ने अपनी उस महिला सहकर्मी के लिए कई बार गालियों का प्रयोग किया, जिसने इंस्ट्रक्टर के रूप में उनकी रेप्यूटेशन पर सवाल खड़े किए। इस पूरी बातचीत के दौरान कैप्टन आबिद का का महिला सहकर्मी के साथ रिश्ता मेजर टॉपिक बना रहा। रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि को-पायलट पूरी यात्रा के दौरान उनकी बातें सुनते रहे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फ्लाइट के दौरान एक समय ऐसा भी आया जो पायलट  टूट गए और रोने लगे। उन दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी महिला सहकर्मी के व्यवहार से बहुत अपसेट और आहत हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उसकी वजह से ही वो कंपनी छोड़ रहे हैं। इससे एक दिन पहले ही पायलट ने नौकरी से रिजाइन करने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उन्होंने कोई भी लिखित डॉक्यूमेंट नहीं दिया था।