अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बुधवार को ट्रंप ने भारत पर 7 अगस्त (गुरुवार) से 25 % टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, इसके साथ ही ये भी कहा था आगामी 27 तारीख तक 25% और टैरिफ लगाई जा सकती है। टैरिफ के ऐलान के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बगैर ही कड़ा मैसेज देते हुए अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा, ‘देश के किसानों के लिए व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन वो झुकेंगे नहीं।’ मोदी के बयान के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी के बयान पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुपम वर्मा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश को बल्कि दुनिया को भी 100% सही संदेश दे रहे हैं। किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। हम किसानों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री बिल्कुल सही हैं।’

कृषि जानकार बोले- पीएम मोदी पर गर्व

खेती और कृषि के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पूजा शर्मा ने पीएम के बयान को लेकर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह बिल्कुल सही है। किसान देश की रीढ़ हैं। किसानों के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता। अगर किसान लाभदायक होंगे, तो देश सशक्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी किसानों के कल्याण के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हमें उन पर गर्व है।’

‘व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’, टैरिफ विवाद पर किसानों का जिक्र कर पीएम नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात

पीएम के बयान पर अनूठी कृषि के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कुणाल गहलोत ने कहा है, ‘यह बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री मोदी वाकई बहुत भारी कीमत चुका रहे हैं। आप देख रहे होंगे कि अमेरिका कैसा व्यवहार कर रहा है। किसानों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी सरकार ने कोई समझौता नहीं किया। अगर हम डेयरी उत्पाद आयात करते, तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ता। अब, किसानों के लाभ के लिए, हमारी सरकार विदेशी कंपनियों को भारत में आकर अपने उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह सरकार का बहुत अच्छा फैसला है।’

दरअसल अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जानता हूं, व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। देश के किसानों के लिए, देश के मछुआरों के लिए, देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है।’