Karni Sena Agra Swabhiman Rally: उत्तर प्रदेश का आगरा किले में तब्दील हो गया है। देश भर के तमाम क्षत्रिय संगठनों ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया है। इस सम्मेलन में कई राज्यों के क्षत्रिय समुदाय के नेता व समाज के लोग जुटेंगे।

दूसरी ओर, पुलिस ने इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, पीएसी की 9 कंपनियां भी अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस स्पेशल ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। 800 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं और कई जगहों पर पुलिस चेक पोस्ट भी बनाई गई हैं ।

क्यों भड़के करणी सेना के कार्यकर्ता?

याद दिलाना होगा कि पिछले महीने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर सदन में टिप्पणी की गई थी। इसके बाद 26 मार्च को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंच गए थे और वहां पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई थी।

रामजीलाल सुमन की टिप्पणी के विरोध में करणी सेना की ओर से राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।

सपा एकजुट, अखिलेश आएंगे आगरा

करणी सेना के सम्मेलन के जवाब में सपा भी एकजुट हो गई है। सपा के कार्यकर्ता लगातार रामजीलाल सुमन के आवास पर इकट्ठे हुए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं और वह रामजीलाल सुमन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को PDA सांसद पर हमला बताया था और इसके बाद ही प्रदेश में यह मामला बड़े पैमाने पर गरमा गया था। पुलिस ने रामजीलाल सुमन के संजय प्लेस स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां पर तीन लेवल की सुरक्षा की गई है।

‘हमारे क्षत्रिय समाज ने बहुत खून दिया है इस देश के लिए…’, कंगना बोलीं

सुमन को इतिहास बताने आए हैं- क्षत्रिय समुदाय

शुक्रवार को क्षत्रिय समुदाय के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह सपा और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को इतिहास बताने आए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें किसी ने छेड़ा तो छोड़ा नहीं जाएगा। समुदाय के नेताओं ने कहा कि सपा के राज्यसभा सांसद ने ऐतिहासिक पुरुष को बदनाम करने की कोशिश की है और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि हम राणा सांगा की जयंती शांति से मना रहे हैं।

बताना होगा कि इससे पहले पद्मावती फिल्म को लेकर भी करनी सेना और क्षत्रिय समुदाय की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था।

उत्तर प्रदेश में 2027 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले सपा अपने राज्यसभा सांसद के आवास पर हमले को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। इसे लेकर न सिर्फ आगरा बल्कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में और सोशल मीडिया पर भी माहौल खासा गर्म है।

यह भी पढ़ें- आगरा की जामा मस्जिद में रखा मांस का टुकड़ा, इलाके में तनाव-आरोपी गिरफ्तार