स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बिजनेसमैन ने 21 कैदियों को आजादी का तोहफा दिया। बिजनसमैन ने 1.73 लाख का जुर्माना भर कैदियों को जेल से बाहर निकाला। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा डिस्ट्रिक्ट जेल का है। यहां राजेश सहगल नाम के बिजनसमैन ने दिलेरी दिखाते हुए कैदियों को आजाद करवाया।

दरअसल इन सभी कैदियों ने अपनी सजा तो पूरी कर ली थी लेकिन वह कोर्ट द्वारा लगाई गई दंड की राशि को देने में सक्षम नहीं थे। इस वजह से सभी तय समय से ज्यादा समय तक जेल में बंद थे। कैदियों पर रहम दिखाते हुए सहगल ने 1.73 लाख का जुर्माना भरा और उन्हें आजादी दिलवा दी।

इस पर आगरा जिला जेल के अधीक्षक शशीकांत मिश्रा ने कहा कि हम राजेश सहगल के शुक्रगुजार हैं। उनकी वजह से ही आज 21 कैदियों को अपने-अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाने का मौका मिला। ये सभी जुर्माना नहीं भर पाने के कारण मजबूरी में जेल की सजा काट रहे थे। जेल प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ताओं और परोपकारी लोगों से संपर्क कर जुर्माना न भर पाने वाले कैदियों की मदद के लिए प्रयास करता है। हमारे इसी प्रयास की वजह से आज इन कैदियों को रिहाई मिल सकी है।

[bc_video video_id=”6073201066001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जेल अधीक्षक के मुताबिक इन कैदियों की उम्र 18 से 35 वर्ष है। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने अपने इसी प्रयास के जरिए पिछले दो साल में अब तक 232 कैदियों को रिहाई दिलवाई है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से 73 कैदियों को रिहा करने का निर्णय किया है। इस मौके पर राज्य सरकार जेल में बंद कैदियों पर नरमी दिखाते हुए यह फैसला लिया है। इनमें से कई कैदी ऐसे भी हैं जो जुर्माने की रकम नहीं चुका पा रहे थे, सरकार इन्हें भी रिहा करने का एलान किया है। बता दें कि अकसर ऐसे मौकों पर सरकार द्वारा ऐसा फैसला लिया जाता है।