Agniveer Reservations: अग्निवीरों को लेकर देश में एक तरफ जहां सियासी वार-पलटवार होते हैं तो दूसरी ओर अग्निवीरों के लिए लगातार सहूलियतों के ऐलान भी जारी है। वहीं, अब उनके लिए अब ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 15 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने नियमित कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अग्निवीरों को आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती के प्रावधान का भी ऐलान किया है।
दरअसल, भारत-रूस जॉइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अपनी कंपनी में 15 प्रतिशत तकनीकी रिक्त पदों में अग्निवीरों की भर्ती करेगा। इतना ही नहीं, ब्रह्मोस अपने उद्योग भागीदारों को भी प्रोत्साहित कर रहा है कि वे ब्रह्मोस एयरोस्पेस की आवश्यकताओं से जुड़ी भूमिकाओं में अपने वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए आरक्षित करें।
कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान जारी किया और कहा कि इस ऐतिहासिक नीति पहल के तहत ब्रह्मोस ने भारत में अपने वर्क प्लेस में कम से कम 15% तकनीकी और सामान्य प्रशासन रिक्तियों और 50% सुरक्षा और प्रशासनिक रिक्तियों को अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का संकल्प लिया है। नीति में तकनीकी भूमिकाओं के लिए उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर भी कम से कम 15% संविदात्मक रिक्तियों के लिए अग्निवीरों को काम पर रखने का प्रावधान भी है।
ब्रह्मोस बनी डेफेंस सेक्टर की पहली कंपनी
गौरतलब है कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस रक्षा क्षेत्र की पहली कंपनी बनी है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों में अग्निवीरों के लिए भर्ती में आरक्षण का ऐलान किया ह। यही नहीं कंपनी अपने व्यापार से जुड़े 200 से अधिक उद्योग भागीदारों को अग्निवीरों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही है। ब्रह्मोस मैनेजमेंट ने अग्निवीरों को आगे के रोजगार अवसरों के साथ इंटीग्रेट करने की पूरी प्लानिंग की है।
क्या हैं सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना
बता दें कि जून 2022 में केंद्र की मोदी सरकार ने देश की तीनों सेनाओं की आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना शुरू की थी। अग्निपथ योजना में 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती किए जाने का प्रावधान है, जिसमें 25 प्रतिशत को 15 साल तक बनाए रखने का प्रावधान है, वहीं अन्य 75 प्रतिशत को 4 साल की नौकरी के बाद नौकरी से निकाल दिया जाएगा। हालांकि उनके लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार ने अलग-अलग नौकरियों के लिए आरक्षण का ऐलान किया है।