अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी, बिहार, तेलंगाना समेत कई राज्यों में ट्रेनों में आग लगा दी गयी। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इस मुद्दे पर न्यूज चैनल एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राज्‍यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने अभी तक युवाओं से कोई अपील की? जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पूछा कि मोदी जी ने अपील की क्या?

मोदी जी ने कोई अपील की: राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “आलोक वर्मा की तारीफ कर रहा हूं कम से कम उन्होंने अपील तो की लेकिन आपके लीडर्स ने अब तक युवाओं से कोई अपील की? जिसका जवाब देते हुए आलोक शर्मा ने कहा, “सोनिया गांधी कहां हैं आपको पता है? आप अखबार नहीं पढ़ते हैं क्या? कल ही उनका ऑपरेशन हुआ है। आपने मोदी जी ने कोई अपील करवाई क्या?” राज्यवर्धन राठौड़ ने आलोक वर्मा से कहा कि आप नेशनल चैनल पर उपद्रव कर रहे हैं। जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता बोले कि आप इतनी बड़ी घटना पर हंसेंगे तो उपद्रव ही करना पड़ेगा।

एंकर ने सवाल उठाया कि जिस तरह से रेलवे स्टेशनों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं ऐसे में इन युवाओं को कौन भड़का रहा है? जिसके जवाब में आलोक शर्मा ने कहा, “सरकार पकौड़े तल रही थी क्या इतनी बड़ी साजिश हो गयी। 16 राज्यों में इतनी बड़ी हिंसा हो गयी। ये लोग क्या सिर्फ बयानवीर हैं? जांच एजेंसियां कहां थीं?”

उन्होंने आगे कहा, “एक तरफ आप कहते हैं उन्हें यंग बनाना है, दूसरी तरफ 75% लोगों को निकाल देंगे। ये क्या है?” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “नोटबंदी हुई तो व्यापारियों को समझ नहीं आया, किसान बिल आया तो किसानों को समझ नहीं आया। अग्निपथ आया तो युवाओं को समझ नहीं आ रहा। कैसे बिल लेकर आते हैं ये?”

आज युवा कह रहा है वर्दी दो या अर्थी दो: वहीं अग्निपथ योजना पर बात करते हुए कांग्रेस परवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि तमाशाजीवी सरकार तमाशा बंद करे, आज युवा कह रहा है वर्दी दो या अर्थी दो। उन्होंने योजना के तहत 75% युवाओं को रोजगार देने के आश्वासन को गारंटी में बदलने की मांग की। जिसके जवाब में बीजेपी नेता मजोज तिवारी ने कहा, “हम जो कहते हैं वो गारंटी ही देते हैं। हमने जो-जो कहा है उसे पूरा किया है। हमने किसानों से कहा था कि अनाज का मूल्य बढ़ेगा तो आज देख लीजिए कि 2013-14 में एमएसपी क्या थी और आज क्या है।”