किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाथरस जिले के मुरसान ब्लॉक में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान राकेश टिकैत एक बार फिर बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर सरकार पर खूब बरसे। उन्होंने बीजेपी सरकार को धोखेबाज भी कहा और अग्निपथ योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। राकेश टिकैत किसान आन्दोलन के दौरान से ही बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं।

क्या 24 की उम्र में कोई रिटायर होता है?

किसान नेता राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चार साल बाद नौकरी छोड़कर क्या काम करने को कहा जाएगा? क्या कभी कोई 24 साल की उम्र में रिटायर होता है? राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को गलत स्कीम बताते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान जेल में बंद युवाओं को तुरंत छोड़ने की मांग भी की।

बीजेपी सरकार झूठ बोलती

किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “बीजेपी सरकार धोखा देने वाली सरकार है। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद सरकार ने किसान कमेटी बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कमेटी नही बनाई। सरकार साफ झूठ बोल रही है। अगर किसान एकजुट नहीं हुए तो तमाम मामलों में किसानों को भारी नुकसान होगा। चाहे वो बिजली बिल हो, जमीन अधिग्रहण हो, आंदोलन के मुकदमे हो, इन सभी मुद्दों को लेकर सभी को एकजुट होना होगा, तभी हम अपनी लड़ाई जीत पाएंगे।

अधीर रंजन की हिंदी ख़राब

राकेश टिकैत ने अधीर रंजन चौधरी के मामले पर भी मीडिया से बात करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सदन नहीं चलने देगी और अधीर रंजन चौधरी की हिंदी सच में खराब है। अगर किसी के मुंह से कोई शब्द निकल गया और अगले ने गलती मान ली तो बात को क्यों आगे बढ़ाते? बीजेपी सरकार को कामों पर ध्यान देना चाहिए।”

इसके पहले राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी पर कमेटी बनाने के निर्णय को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “केंद्र सरकार ने एमएसपी कमेटी का गठन संयुक्त किसान मोर्चा के किसान संगठनों की बिना राय लिए किया है। उसमें तीन काले कृषि कानूनों के घोर पक्षधर नौकरशाहों, किसान नेताओं को शामिल कर देश के किसानों के साथ फिर छल किया है। भाकियू इस फर्जी एमएसपी कमेटी को सिरे से खारिज करती है।”