कुलदीप सेंगर की बेल पर रोक लगने के बाद उन्नाव रेप पीड़िता ने मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा। साथ ही एक और मामला सामने रखा जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति डरे हुए हैं।

मीडिया के सामने पीड़िता ने कहा कि मेरे पति के फेसबुक से एक वीडियो उठाकर लोग उनकी पहचान उजागर कर रहे हैं। वीडियो में उनकी और मेरी पहचान उजागर की जा रही है ताकि मेरे पति की पहचान हो और मेरे पति को मार दिया जाए। ये कहां का न्याय है?

‘पहचान उजागर कर रहे’

आगे कहा, “सरकार इस मामले में दखल दे कि कैसे एक आईडी के जरिए पहचान उजागर की जा रही है। उन्होंने एक यूजर का नाम लिया और उसे वकील बताया। आगे कहा, ये चीजें मेरे साथ और मेरे पति के साथ हो रही है। ये लोग मेरे पति की पहचान उजागर कर रहे हैं ताकि वह जॉब न कर सकें, इनकी रोजी-रोटी बंद हो जाए। इन लोगों का उद्देश्य की पहचान उजागर करो जिससे ये लोग आत्महत्या कर लें और कुलदीप सिंह सेंगर बाहर आ जाएंगे।”

‘बृजभूषण शरण सिंह का पूरा हाथ रहेगा’

पीड़िता ने कहा, “मेरे पास 350 पेज के स्क्रीनशॉट हैं, जिसमें कहा जा रहा कि हमारा कुलदीप निर्दोष है। गांव से मेरी फोटो-वीडियो उठा-उठाकर कुछ लोग अपने फेसबुक पर डालते हैं ताकि रेप विक्टिम की पहचान हो और लोग हमें मार सकें। बृजभूषण शरण सिंह एक-एक को मरवा सकें, कुलदीप सिंह सेंगर अंदर से मरवा सकें। इस पहचान के उजागर होने से हमें बहुत बड़ा खतरा है, मेरे छोटे-छोटे दूध पीते बच्चे हैं। हम अपनी बच्चियों को लेकर कहां जाएंगे, अगर मेरे पति को मार दिया जाएग तो, और इसमें हाथ कुलदीप सिंह सेंगर का रहेगा, उनके परिवार का, सहयोगी और समर्थक का रहेगा।”

इसके अलावा पीड़िता ने कहा, “बृजभूषण शरण सिंह का पूरा हाथ रहेगा हमारे पति और हमें खत्म करने में। यह चीज गलत हो रहा है। मेरे पति डरे हुए हैं, वो कैसे नौकरी करेंगे, हमारी रोजी-रोटी कैसे चलेगी।”

बृजभूषण शरण सिंह ने सेंगर को बताया था निर्दोष

जानकारी दे दें कि हाल ही में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव रेप केस में निर्दोष बताया था। साथ ही कहा था कि जब कोर्ट सजा देती है तो लोग स्वागत करते हैं, जब वही कोर्ट सजा रद्द करती है तो सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं?

बृजभूषण ने यूपी तक से बात करते हुए एक पॉडकॉस्ट में कहा था, “सजा किसने दी.. कोर्ट ने और निलंबित किसने की.. कोर्ट ने। जब कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने सजा दी तो आपने उस फैसले का स्वागत किया। उस दौरान आपको अच्छा लगा। अब उसी कोर्ट ने कुलदीप की सजा रद्द कर दी तो आप इस पर सवाल कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि आपको कोर्ट पर भरोसा नहीं है।”

आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या कुलदीप सिंह सेंगर पर लगाए गए आरोप गलत थे तो बृजभूषण ने कहा, “सारे आरोप गलता थे, उनके खिलाफ साजिश की गई है। अगर षड्यंत्र नहीं होता तो आज सजा निलंबित होते ही धरने की बात नहीं होती।”

यह भी पढ़ें: ‘घर तो उनका उन्नाव में है…’, ओम प्रकाश राजभर ने उन्नाव रेप पीड़िता का उड़ाया मजाक