केंद्र सरकार ने शनिवार शाम आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर क्रमशः 8 रुपए और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए। सरकार के इस कदम से पेट्रोल 9 रुपए 50 पैसे जबकि डीजल 7 रुपए 50 पैसे घट गए। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया था। सरकार ने अब जनता को बड़ी राहत दी है।
वहीं केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद केरल और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट हटा दिया, जिससे अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान और केरल में पेट्रोल के दाम और भी कम हो गए। केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपए 41 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल पर 1 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर वैट की कटौती की। केरल सरकार के इस कदम से पेट्रोल के दाम केरल में 11 रुपए 91 पैसे कम हो जाएंगे।
राजस्थान सरकार ने घटाएं वैट: वहीं राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार के अतिरिक्त पेट्रोल पर 2 रुपए 48 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर वैट कम किया। राज्य सरकार के इस कदम से राजस्थान में पेट्रोल 10 रुपए 48 पैसे, वहीं डीजल 7 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। राज्य सरकार के इस कदम से आम जनता को तो लाभ मिलेगा ही, लेकिन राज्य को 1200 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
राजस्थान और केरल सरकार के इस फैसले के बाद अब बीजेपी शासित राज्य पर दबाव है कि वह वैट को कम करें। हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पिछले वर्ष दिवाली में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी को घटाया था, तब बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम किया था, लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों ने आम जनता को राहत नहीं दी थी।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के अतिरिक्त केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में भी 200 रुपए की कटौती की है। हालांकि इस कटौती का फायदा उसे ही मिलेगा जिसे सब्सिडी हासिल होती है। सरकार ने फैसला किया है कि उज्जवला योजना के अंतर्गत जिनको भी सिलेंडर मिले हैं, उन्हें सिलेंडर भरवाने पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इससे करीब 9 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।